Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रामलला के लिए आईटीएम के छात्र -छात्राओं द्वारा एक ऐसी राखी बनाई गई जो रामलला की सुरक्षा करेगा

    रामलला के लिए आईटीएम के छात्रों द्वारा एक ऐसी राखी बनाई है जो रामलला की सुरक्षा करेगा सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा, गोरखपुर के बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन के छात्र अमित श्रीवास्तव, मुश्कान शेख, अपूर्वा राय ने भाई बहन के प्रेम व रक्षा का प्रतीक रक्षाबंधन के इस पावन त्यौहार पर भगवान श्री रामलला के लिये एक ऐसी राखी बनाई है ज़ो रामलला की सुरक्षा करेगा | छात्रों ने बताया इस राखी के दो भाग है पहला कवच राखी ज़ो मंदिर में भगवान श्री राम के पास होगा और राखी का दूसरा पार्ट ज़ो वायरलैस टेक्नोलॉजी से लैस एक ऑब्जेक्ट सेंसर के रुप में है, ये ऑब्जेकट सेंसर मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्रो में लगाया जा सकता है l राखी व ऑब्जेकट सेंसर वायरलैस टेक्नोलॉजी की सहायता से एक दूसरे से जुड़े होते है, जैसे हीं मंदिर परिसर के प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई कहीं से भी अंदर आने का प्रयास करेगा तो ऑब्जेक्ट सेंसर के रेंज में आते ही भगवान राम के पास रखें गये कवच राखी में तेज अलार्म बज उठेगा जिससे वहाँ मौजूद मंदिर के पुजारी व सुरक्षा कर्मी समय रहते सतर्क हों जायेंगे और किसी अप्रिय घटना होने से बचाया जा सकेगा | कवच राखी को बनाने में लगभग 1500 सौ रुपये का खर्च आया है और इसको बनाने में छात्रों ने अलार्म, वाइब्रेटर मोटर, ऑब्जेक्ट सेंसर, रेशमी धागा, बॉक्स, बटन सेल 3 वोल्ट, रिले 5 वोल्ट, इत्यादि का इस्तेमाल किया है| संस्थान के निदेशक डॉ0 एन.के. सिंह ने बताया कि संस्थान मे छात्रों के नए -नए विचारों को हक़ीक़त मे परिवर्तित करने के लिए नवाचार प्रयोगशाला का स्थापना किया गया हैं l छात्रो की द्वारा बनाये जा रहे उपकरण देश एवं समाज के लिए हितकारी साबित होंगे l छात्रों के द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं |


     छात्रों के द्वारा बनाये गये इस उपकरण को देख के संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया और छात्रों को बधाई दिये |

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728