Header Ads

ad728
  • Breaking News

    के 0आई0पी0एम 0में स्मार्ट इंडिया हैकथान- 2023 का आयोजन

    के0आई0पी0एम0 में स्मार्ट इण्डिया हैकथान-2023 का आयोजन

    । सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।के0आई0पी0एम0- कालेज आफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी, गीडा, गोरखपुर के प्रांगण में शिक्षा मत्रांलय भारत सरकार एवं ए0आई0सी0टी0ई0 नई दिल्ली के निर्देशानुसार इनोवेशन एवं इक्यूवेशन सेल द्वारा Smart India Hackathon-2023 (स्मार्ट इण्डिया हैकथान) का आयोजन किया गया जिसमें इन्जीनियरिंग विभाग के 250 छात्र एवं छात्राओं ने 50 समूह में प्रतिभाग किया जिसमें प्रत्येक समूह द्वारा दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाईयों को देखते हुये उस पर शोध के माध्यम से प्रोजेक्ट बनाकर प्रर्दशन किये। इस परियोजना के सभी सहभागियों ने मदन मोहन मालवीया प्राविधिक विष्वविद्यालय, गोरखपुर से आये जजेज डा0 धर्मेद्र कुमार एवं डा0 रोहित तिवारी के समक्ष अपने-अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। जजेज द्वारा इन प्रोजेक्ट में से ’’क्लीन एवं ग्रीन टेक्नोलाजी’’ एवं ’’एबोनिक्स इण्डिया’’ ग्रुप को प्रथम पुरस्कार रू0 3000/- तो वही ’’टेक निन्जा’’ को द्वितीय पुरस्कार रू0 1800/- एवं अन्य सभी प्रतिभागी जैसे- ’’इमबेडेड 404’’, ’’द ऐचिवर्स’’, ’’द थंडर’’, ’’टेक टरटाईल्स’’, ’’टेक विजाल्ट’’, ’’क्रुसियस मांइडस’’, ’’वेब पाइथन’’, ’’कोड स्टेयर्स’’, ’’टेक इस्र्काटर्स’’, ’’टेक टाईटन’’, ’’आईटी रायल्स’’, ’’रन टाईम एरर्स’’, ’’द डीक्रिप्र्टस’’, ’’डीप लर्नर’’, ’’आटिफिसिएल इंटिलिजेन्स टेक’’, ’’द लिजेन्डस’’, ’’कोड कैटालिस्ट’’ को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं संस्था में स्थित न्यू कैफे का 10 कन्सेसनल कूपन प्रदान किया गया। मालवीया से आये जजेज डा0 धर्मेद्र कुमार ने उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को अपने उद्बोधन में कहा कि आज यह कार्यक्रम जो के0आई0पी0एम0 में आयोजित किया गया है वह बहुत ही प्रसंशनीय है इसमें प्रत्येक छात्र को चाहिए कि वह शहर व गाॅव में आने वाले प्रत्येक कठिनाईयों पर शोध करते हुए प्रोजेक्ट तैयार करे जिससे इस शोध का शहरी एवं ग्रामीण लोगो को भी लाभ हो। इसी क्रम में दूसरे जज डा0 रोहित तिवारी ने छात्रों के मनोबल को बढ़ाते हुये कहा कि जिनका प्रोजेक्ट प्रथम या द्वितीय श्रेणी में चयनित नही हुआ है वो निराश न हो, उन्हें और मेहनत करके उनके द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट को अच्छी तरह से विकसित करें जिससे उनका दैनिक जीवन में उपयोग हो सके। संस्था के अध्यक्ष श्री आर0डी0 सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप लोगो ने केवल एक दिन में जो इतनी मेहनत एवं लगन से प्रदर्षन किया है उसके लिये आप सभी बधाई के पात्र है। इस प्रतियोगित में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों को बधाई देते हुये कहा कि जिन छात्रों का प्रोजेक्ट चयनित नही हुआ है उन्हे और शोध करके अपने प्रोजेक्ट को उपयोगी बनाना है। इस तरह के आयोजन संस्था द्वारा आगे भी आयोजित होता रहेगा उसमें आप अपनी सहभागिता देकर प्रथम स्थान प्राप्त कर सकते है साथ ही मालवीया से आये जजेज को अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में आने के लिये आभार व्यक्त किया एवं संस्था के प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को जजेज एवं अध्यक्ष द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तो कार्यक्रम को कम समय में सुचारू रूप से संचालित करने के लिए इनोवेशन एवं इक्वोशन सेल से ई0 शिवांश विक्रम, ई0 विवेक कुमार, ई0 राहुल पटेल एवं ई0 हिमांशु सिंह को धन्यवाद दिया। 


    उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्री विनोद कुमार सिंह, निदेशक एच0आर0 डा0 एस0पी0 सिंह, निदेशक डा0 मो0 जाहिद रियाज खान, सह निदेशक श्री पी0सी0 श्रीवास्तव, डीन डा0 पुनीत कुमार श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष डा0 साह फतेह आजम, डा0 अजय मौर्या, ई0 भाश्कर पाण्डेय, ई0 रंजीत राय, ई0 प्रतीक शाही इत्यादि उपस्थित रहें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728