Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पूरी आस्था के साथ 12 रवि अव्वल को मोहम्मद साहब का जन्म दिवस मनाया गया

    पूरी आस्था के साथ 12 रविअव्वल को मोहम्मद साहब का जन्मदिवस मनाया गया

    । गीडा सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।मुस्लिम समुदाय के लोगो ने गुरुवार को रविअव्वल का जुलूस निकाला,जिसमें इस्लामिक निशान के साथ राष्ट्रीय ध्वज थाम लोगो ने राष्ट्र भक्ति की मिसाल पेश की।हाफिज शाह मुहम्मद वारसी ने कहा की मिलादुन्नबी इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिन रविअव्वल महीने की 12 तारीख को मनाया जाता है। हजरत मोहम्मद साहब को अल्लाह ने एक अवतार के रूप में पृथ्वी पर भेजा था ,क्योंकि उस समय अरब के लोगों के हालात बहुत खराब हो गए थे। ऐसे माहौल में मोहम्मद साहब ने जन्म लेकर लोगों को एक ईश्वर का संदेश दिया।40 वर्ष की अवस्था में उन्हें अल्लाह की ओर से संदेश प्राप्त हुआ।मोहम्मद साहब ने खुदा के रूप में जिस धर्म को चलाया ,वह इस्लाम कहलाता है। इसका शाब्दिक अर्थ है, खुदा के हुक्म पर झुकना।जुलुश मदरसे से निकलकर पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए पुनः मदरसे पर आकर समाप्त हुआ।


    जुलुश में ग्राम प्रधान अब्दुल खालिक,मदरसे के सदर वसीम अहमद,बरकल्ला,इमरान, आशू,अज्जू,इमरान,रहीम, सदरे आलम,लतीफ,अली अहमद,महफूज आलम,मोहम्मद अरशद सहित अन्य लोग शामिल रहे।जुलुश के समापन पर उलेमाओं द्वारा पूरे दुनिया के लिए अमन चैन, व शांति के लिए दुआएं भी सामूहिक रूप से की गई।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728