Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग पीड़िता पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय

    नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग पीड़िता पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  कार्यालय

    शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार निवासी छाया देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी सिटी से शिकायत किया की नौकरी के नाम पर उनके पड़ोस का ही एक युवक ने लाखों रुपए और  चेक ले लिए और चेक बाउंस करा कर नोटिस भिजवाए रहा है लेकिन अभी तक उनके लड़के की नौकरी नहीं लगी और ना ही रुपए वापस कर रहा है रुपए और चेक मांगने पर  मारपीट गाली गलौज की धमकी भी दे रहा है उन्होंने बताया कि एसपी सिटी से मुलाकात घटना की पूरी जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई   पीड़िता छाया देवी ने कहा कि मेरे मोहल्ले के रहने वाले सूरज शुक्ला ने मेरे बेटे को फर्टिलाइजर में नौकरी लगाने के नाम पर 2019 एक लाख बीस हजार रुपये ले लिया जब मैंने कुछ दिन बाद नौकरी  लगने की बात की तो उसने बोला कि लग जायेगा जब फिर कुछ दिन तक नौकरी नही लगा तो मैंने सूरज शुक्ला से पूछा तो उसने कहा कि अभी कुछ और पैसा लगेगा तब मैंने  चेक,अपना सोने का मंगलसूत्र और कान का झाला दे दिया उसके बाद भी नौकरी नही लगा तब मैंने सूरज शुक्ला से फिर बात की तो उसने अपने घर से हमको भगा दिया। और उसने चेक को बाउंस करवाकर मेरे पास नोटिस भेज रहा है  जिसकी शिकायत मैंने शाहपुर थाने पर की तो कोई कार्यवाही नही  हुई आज मैंने एसपी सिटी से शिकायत की है हमारी मांग है कि मेरा पैसा व चेक वापस करवाया जाये।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728