Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बरईपार बाजार में हुआ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन

    बरईपार बाजार में हुआ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन

    पाली। पैगंबर इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के जन्मदिन के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी दिन शुक्रवार को बरईपार के मुसलमानो ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी व इस्लाहे मुआशरा का आयोजन किया।जिसमें मुख्य वक्ता मौलाना मोहम्मद अहमद साहब (ख़तिब व इमाम गौसिया मस्जिद गोरखपुर) ने पैगंबर इस्लाम की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए, बताया कि हमें इंसानियत का रास्ता अपनाना चाहिए और गरीबों की मदद करना चाहिए,भाईचारा रखनी चाहिए, और हिंदुस्तान की अखंडता को हमें और मजबूत करना चाहिए।

    इस जलसे में मोहम्मद अफरोज वारसी गोंडवी ने नात शरीफ सुना कर लोगों को खूब झूमाया साथ ही इलाके के इमाम और उलमा की भी तादाद खूब रही जिन्होंने इस जलसे को और खूबसूरत बनाया।
    इस जलसे की सदारत मौलाना मोहम्मद अनस साहब(ख़तिब व ईमाम नूरी मस्जिद बरईपार ) ने किया और इस जलसे को गुलाम जिलानी ने प्रायोजित किया।
    इस जलसे में विशेष सहयोग मौलवी इम्तियाज अहमद,जनाब मोहम्मद ताहिर गुड्डू , मुनीर अहमद, इनामुल हक, मोहम्मद हनीफ,मुमताज अहमद, मकबूल अहमद,खैराती, मुनव्वर हुसैन,अबरार हसन,मोहम्मद अमीन, मोहम्मद शकील और मोहम्मद उस्मान व सभी मुसलमानाने बरईपार ने दिया।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728