Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सदर सांसद के चार सालों का प्रयास लाया रंग ,सहजनवा में रखेगी ग्वालियर बरौनी

    सदर सांसद के चार सालों का प्रयास लाया रंग सहजनवा में रूकेगी ग्वालियर बरौनी

     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। सदर सांसद रवि किशन शुक्ल के चार सालों का प्रयास आखिरकार रंग लाया।सहजनवा,पीपीगंज,कम्पियरगंज व पिपराइच में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव का आदेश शुक्रवार को हो गया है।जिसपर क्षेत्र की जनता में काफी खुशी है।सासंद के प्रति लोगों ने आभार प्रकट किया है। जिले के सहजनवा, कम्पियरगंज,पीपीगंज व पिपराइच की जनता स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए सांसद रविकिशन शुक्ल से पुरजोर मांग किया था।सदर सांसद ने उनकी समस्या को प्रमुखता के लेते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री व विभाग के अधिकारियों से मिले और अपनी संसदीय क्षेत्र में ट्रेन के ठहराव की जनता की मांग को सामने रखा।आखिरकार उनका प्रयास चार में रंग लाया। गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस अब कैम्पियरगंज व पीपीगंज में, ग्वालियर-बरौनी सहजनवां में एवं गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस पिपराईच स्टेशन पर प्रतिदिन रुकेगी।


    जिससे आम जनजनता के आवागम की सुविधा और अधिक बेहतर होगी।ट्रेन के ठहराव पर स्थानीय लोगों में हर्ष है उन्होंने सांसद के प्रति विधायक प्रदीप शुक्ला,घघसरा चेयरमैन प्रभाकर दुबे,सहजनवा चेयरमैन संजू सिंह,प्रमुख शशिप्रताप सिंह, दिलीप यादव,संजय शुक्ला,गोपाल गुप्ता,मनोज जायसवाल समरेन्द्र सिंह सांसद प्रतिनिधि,विकास पांडेय,रमेश मिश्र समेत अन्य ने आभार प्रकट किया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728