Header Ads

ad728
  • Breaking News

    महिनो से जला पड़ा है सरकारी ट्यूबेल का ट्रांसफार्मर किसान हो रहे है परेशान



    गोला गोरखपुर । बांसगांव संदेश। विद्युत उप केन्द्र गोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरईपुरा उर्फ पड़ौली में स्थित 26 एन जी बी सरकारी ट्यूबेल का ट्रांसफार्मर लगभग एक माह पुर्व से ही जल गया है। जिसकी लिखित शिकायत उप केन्द्र पर विद्युत कर्मियों को किसानों द्वारा दिया जा चुका है। लेकिन शासन की मंशा को ठेगा दिखते हुए अब तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया है।धान की फसल अब गर्भ में है। बारिश नही होने के चलते किसानों को खेत में पानी चलाना बहुत जरूरी है। लेकिन जले ट्रांसफार्मर के चलते किसानों को धान के खेत में पानी भरने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

    प्राप्त बिबरण के अनुसार पड़ौली के किसान सूर्य प्रताप राय ,
    आद्या प्रसाद पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, श्यामराज चौरसिया आदि ने कहा कि एक माह से अच्छी बारिश नही हो रही है। हम किसानों को एक अच्छी बर्षात की जरूरत है।धान की फसल अपने गर्मावस्था में है।पानी मिल जाता तो फसल में बालियां आ जाती। लेकिन बर्षात नही हो रही है। इधर सरकारी ट्यूबेल का ट्रांसफार्मर भी जला पड़ा है।। यदि ट्रांसफार्मर लग जाता तो पानी चला कर हम किसान अपनी फसल बचा लेते। विद्युत उप केन्द्रगोला पर हम किसानों द्वारा बार बार कहा जा रहा है। लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया है। निजी साधन से पानी चलाने में खर्च बहुत ज्यादा लग रहा है।
    इस प्रकरण पर विद्युत उप केन्द्र गोला नवागत जेई विजय शंकर से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी हम नया आए हैं। जानकारी मिली है। जल्द ही ट्रांसफार्मर लग जाएगा.।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728