Header Ads

ad728
  • Breaking News

    परम्परा के अनुसार ही निकलेगें सभी जुलूस, साथ गाईड लाईन का पालन करे-मानुस परीक पुलिस अधीक्षक केंट

    परम्परा के अनुसार ही निकलेगें सभी जुलूस, साथ गाईड लाईन का पालन करे-मानुस परीक पुलिस अधीक्षक केंट 

    सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से सावधान - थानाध्यक्ष रामगढ़ताल संजय सिंह 





    गोरखपुर। थाना रामगढ़ताल के आजाद नगर चौकी पर जुलूस - ए- मुहम्मदी के मुतवल्लियों गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष और समाजसेवियों की बैठक सीओ केन्ट मानुष पारीक एवं थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह आजाद नगर चोकी इंचार्ज कमलेश यादव की उपस्थिति में हुई। बैठक में प्रशासन की ओर से जारी गाइड लाइन में कहा गया कि बारह रविउल अव्वल के मौके पर निकलने वाले प्रमुख जुलूस बड़गो गेहूवासागर चिलमापूर आजाद चौक भरवलिया बुनियादी बगिया का जुलूस दिए गए समयानुसार निकलेंगे। आजाद नगर चौकी पर इस बैठक मे उपस्थित लोगों से उनकी समस्याएं सुनकर समाधान करने का प्रयास किया गया । साथ ही चेतावनी दिया गया कि किसी भी दशा में कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जायेगी और सभी लोग आपसी सद्भाव के साथ त्यौहार को मनाएंगे।इस अवसर पर विशेष रूप से साफ सफाई की व्यवस्था के साथ ही बिजली एवं पानी को समय से उपलब्ध कराने का मांग किया।साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने को कहा। पुलिस अधीक्षक मानुस पारीक ने कहाकि ईद मिलादुन्नबी का पर्व आपसी भाईचारगी एवं सौहार्द का प्रतीक है ।इसे सभी धर्मों के लोगों को मिलकर मानना चाहिए। कहाकि हमारे पर्व हमें एकता के सूत्र में पिरोते हैं यानी हमें आपस में जोड़ते हैं तोड़ते नहीं है। थाना रामगढ़ताल थानाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि य़ह क्षेत्र सदैव अमन चैन व शांति के लिए जाना जाता है ।ऐसे में आप सभी आपसी भाईचारगी एवं बंधुत्व को बनाएं रखें। आजाद नगर चोकी इंचार्ज कमलेश यादव ने कहा अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार के मैसेज को फॉरवर्ड न करें । आप भी उतना के ही दोषी होगें।जितना उसे प्रसारित करने वाला भी दोषी होता है ।इसलिए आप नफरत मैसेजों को आगे न बढ़ाए करने से बचें।जुलूस के समय ऐसी व्यवस्था रखे कि अन्य को परेशानी न हो।निर्देशो का पालन हर हाल में हो। फलमंडी चौकी इंचार्ज शाहिद सिद्दीकी ने भी संबोधित करते हुए कहाकि यदि आप लोगों के समक्ष किसी प्रकार की समस्या होती है तो तत्काल सूचित करें ताकि उस पर नियंत्रण किया जा सके। इस बैठक मे जियाउल्ला सिद्दीकी गोली सिंह पार्षद इसराइल खा विनोद पासवान पार्षद गुड्डू धर दुबे प्रधान मन्नन धर दुबे प्रधान ईमरान खान  एडवोकेट मिन्हाज सिद्दीकी दिलबहार खान सीताराम भारती अहद खान तबरेज यूनुस तस्लीम नेता हामिद नेता बाशीर नेता सहित पुलिस टीम मे सर्वजीत यादव आशुतोष पांडेय सोनू सिंह अमित चौधरी प्रवीन कुमार सुनील सिंह रामभरत यादव दीपक यादव चन्दन सचिन ज्ञानधारी पाल सहित बड़ी संख्या मे मौजूद रहे। 






    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728