Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बच्चों की प्रथम गुरु उनकी‌ माता : चन्द्र कान्ती गुप्ता


    कौड़ीराम गोरखपुर । बांसगांव संदेश । रणधीर कुमार



    बुधवार को कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनवाॅपार क्षेत्र कौड़ीराम गोरखपुर में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम आंगनवाड़ी कार्यकर्ती इन्द्रपति सिंह के सानिध्य में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में बच्चों ने पर्यावरण में पाए जाने वाले पशु पक्षियों व जानवरों के नाम बताएं तथा उनकी बोलियों व रहन-सहन से परीचित हुए। बच्चों ने जानवरों की बोली बोलते हुए एक्टिंग कर बाहबाही लूटी। जंगली जानवर और पालतू जानवर में अन्तर भी बताएं। दो पैर वाली पक्षियों के नाम बताते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर से भी परीचित हुए। आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों ने परिवेश में पाए जाने वाले कुछ फलो के नाम बताएं साथ ही साथ अपना सबसे प्रिय फल आम को बताया। बच्चों तथा उनकी माताओं ने टी.एल.एम के माध्यम से आम के रंग, आम की संख्या , छोटा -बड़ा, कम- अधिक की जानकारी प्राप्त की। माताओं को पर्यावरण की स्वच्छता के साथ -साथ, शारीरिक, मानसिक, परिवेशीय स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा गया कि स्वच्छ भारत से ही महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार किया जा सकता है। आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं को बैठक के माध्यम से अवगत कराया गया कि आप अपने पाल्यो की देखभाल के साथ-साथ उनके औपचारिक शिक्षा पर भी ध्यान दें। आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत सभी बच्चों ने अपने-अपने घर से मिट्टी व अक्षत लाकर भारतीय समाज की एकता तथा देशभक्ति की भावना से जुड़ने का प्रयास किया। विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका चन्द्र कान्ती गुप्ता ने माताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया तथा बच्चों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रथम गुरु उनकी‌ माता होती है। अत: माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम से बच्चों में औपचारिक शिक्षा के माध्यम से बेहतर विकास किया जा सकता है। इस मौके पर वशिष्ट त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश राय, दिलीप सिंह, आदि ने भी सम्बोधित किया। मनोज कुमार ने आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ती‌ इन्द्रपति सिंह, ग्राम प्रधान कमलावती देवी, ममता सिंह, किरन प्रजापति,रुना, इन्द्रावती, शीला, बिन्दू, सुभावती, प्रधान प्रतिनिधि नागेन्द्र प्रताप सिंह , श्याम प्रताप सिंह, शम्भू शरण दिवाकर, अमित राय, भृगु नाथ पांडेय आदि उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728