Header Ads

ad728
  • Breaking News

    न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम


    न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम।

    पथरदेवा ब्लाक के न्याय पंचायतो के बच्चो ने किया खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग।


    देवरिया: न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का पथरदेवा ब्लाक क्षेत्र के आधे दर्जन न्यायपंचायतों के स्कूल पर आयोजन मंगलवार को हुआ। इस दौरान कंठीपट्टी न्याय पंचायत क्षेत्र के सभी बेसिक विभाग के स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने खेलो में दमखम दिखाया। प्राथमिक वर्ग के बालक पचास मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय महुआडीहा का छात्र कृष्णा प्रसाद,बालिका वर्ग में कुर्मी पट्टी की शिवानी, सौ मीटर दौड़ बालक में हरफोडा का अनिकेत , बालिका में कुर्मीपट्टी अमृता, दो सौ  मीटर दौड़
    बालक में बीरबल पट्टी  का अंशू गुप्ता, बालिका बारावटोला की शाहजहां, चार सौ मीटर बालक दौड़ में कण्ठीपट्टी का अनूप, बालिका में हरफोडा की जान्हवी प्रथम रहे। वही कबड्डी बालक एवं बालिका रामपुरमहुआबारी, खोखो बालक एवं बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पकडियार के छात्र विजेता रहे। तो जूनियर वर्ग के खेलो में बालक व  बालिका वर्ग सौ मीटर के दौड़ में नोनिया पट्टी स्कूल के मणि कुमार  व  शिफा खातून, चार सौ मीटर  दौड़ बालक में नोनिया पट्टी  के मणि कुमार व बालिका वर्ग में रामपुरमहुआबारी की अंशु कुमारी,
    कबड्डी बालक एवं बालिका नोनिया पट्टी, खोखो बालक एवं बालिका रामपुर महुआबारी के छात्रों का दबदबा रहा। ऐसे ही न्यायपंचायत सेमरी, रामनगर, कंठी पट्टी, बघड़ा महुआरी, पथरदेवा सहित आधे दर्जन पंचायतों के पाच दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चों ने खेलो में प्रतिभाग किया। पथरदेवा न्यायपंचायत के फरेंदा स्कूल में खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा सेमरी के बघौचघाट जूनियर विद्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही तो कठीपट्टी न्याय पंचायत  के रामपुर महुआबारी स्कूल पर सब इंस्पेक्टर रामनारायन व प्रधानाध्यापक जवाहर यादव,संकुल प्रभारी ताहा सिद्दीकी ने खिलानियों से हाथ मिलाने के साथ ही मां सरस्वती की चित्र पर पुष्ष माला चढ़ाने के बाद खेल को शुरुवात करने के साथ ही विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान दिए गए। निर्णायक की भूमिका में विपिन मिश्रा व डिम्पल सिंह रही।इस दौरान प्रधानाचार्य अजय मणि ,ब्लाक खेल शिक्षक रंजय पांडेय,मु ताहा ,सरवर आलम,सुमन, रंजना उपाध्याय, अरविंद चौहान, मु मुस्लिम, नन्दलाल, राम अशीष,असरफ अली,केशव शाही,महेश कुमार सहित आदि उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728