Header Ads

ad728
  • Breaking News

    के आई पी एम में विश्व फार्मेसी दिवस का हुआ आयोजन

    के आई पी एम में विश्व फार्मेसी दिवस का हुआ आयोजन सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।कैलाश इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी एवं मैनेजमेंट गिडा गोरखपुर के प्रांगण में “विश्व फार्मेसी दिवस” के शुभ अवसर पर संस्था के शिक्षक गण, लैब टेक्नीशियन के साथ-साथ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं द्वारा "अंगदान-महादान" के जागरूकता हेतु एक रैली निकल गई जो सरैया, बढ़गहन, झूंगिया खानीपुर, नेवास सहित विभिन्न गांव को होते हुए पुनः केआईपीएम संस्था में आकर समाप्त हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के प्रांगण में अश्वगंधा, भृंगराज, चिराता, स्टेविया जैसे औषधीय के पौधे लगाए गए साथ ही साथ गोरखपुर के नौका विहार पर संस्था के फार्मेसी छात्र-छात्राओं द्वारा अंगदान महादान, इंसेफेलाइटिस, डेंगू के रोकथाम से संबंधित एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगो को रोगों के लक्षण एवं उससे बचने के उपाय के साथ अंगदान से होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी नाट्य मंच के द्वारा उपलब्ध कराया । कार्यक्रम की शुरुआत केआईपीएम चेयरमैन श्री आर डी सिंह जी तथा प्रबंध निदेशक श्री विनोद सिंह जी की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर निदेशक फार्मेसी डॉ जय नारायण मिश्र ने उपस्थित फार्मासिस्टों को अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे यह कहने में हर्ष हो रहा है की संस्थान से पास होकर सैकड़ो छात्र-छात्राओं द्वारा रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट के रूप में देश के विभिन्न शहरों में चिकित्सी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं आज संस्था के छात्रों द्वारा अंगदान महादान मैं कॉर्निया, किडनी, दिल, फेफड़े, छोटी आत, बोन मैरो, लिवर के दान करने से कई व्यक्तियों की जिंदगी बचाई जा सकती है 


    पर जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक का है भी आयोजन किया जिससे समाज में केआईपीएम संस्था का प्रत्येक छात्र अपना दायित्वों का निर्वहन कर रहा है । कार्यक्रम में फॉर्मेसी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा आयोजन एम. फार्म के छात्रों ने किया । कार्यक्रम में फार्मेसी विभागाध्यक्ष डी के विश्वकर्मा, रजिस्ट्रार अमित शुक्ला, अभय प्रताप सिंह, अमरेंद्र सिंह, रत्नाकर सिंह के साथ सभी फार्मेसी फैकेल्टी तथा टेक्निकल स्टाफ मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728