Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रभु श्री राम के वन गमन का मंचन देख भाव हुए दर्शक

    प्रभु श्री राम के वन गमन का मंचन देख भावुक हुए दर्शक घघसरा बाजार । बांसगांव सन्देश । पाली क्षेत्र के चड़राव गांव मे चल रहें रामलीला मे कलाकारो द्वारा भगवान राम के वनगमन का मंचन देख पण्डाल मे उपस्थित दर्शक भावुक हो गये। देवी उपासक लालजी गुप्ता प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण व मां सीता की आरती उतारकर रामलीला का शुभारम्भ किया। कलाकारों द्वारा दिखाया गया कि अयोध्या मे भगवान राम के राज्याभिषेक की तैयारियां धूमधाम से हो रही थी। अयोध्या नगरी प्रभु के राज्याभिषेक को देखने के लिए आतुर थी। तभी मंथरा ने महारानी कैकेई के दिमाग मे ऐसा विष घोल देती है कि महारानी राजा दशरथ से प्रभु श्री राम के लिए चौदह वर्ष का वनवास और भरत को राजा बनाने की मांग कर वचन निभाने को कहती है। पिता के वचनों को निभाने के लिए श्रीराम ने पिता का आशीर्वाद लेकर राम, लक्ष्मण और माता सीता वनवासियों के वेषभूषा धारण कर वन के लिए निकल पड़ते है। उनके वन जाने की सुचना पर पुरे अयोध्यावासियों के आखों से आंसुओं की धारा निकलती है। सभी भगवान राम को वन जाने से रोकने का प्रयास करते है। कलाकारों के इस अद्भुत वनगमन का मंचन को देख उपस्थित दर्शक भावुक हो जाते है। 


    इस अवसर पर रामलीला समिति के संचालक श्यामशरण, रमाशंकर सिंह, अशोक मिश्र, प्रधान अष्टभुजा सिंह, रविन्द्र अग्रहरी, रामदयाल सिंह, मुखनाथ मिश्र, राजीव मिश्र, तीरथ, रामा मास्टर समेत तमाम दर्शक उपस्थित रहें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728