Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रविवार को सी एच सी गोला व समस्त अधीनस्थ पी एच सी एवम आरोग्य सेवा केंद्र पर आयुष्मान भव मेला का होगाआयोजन


    गोला गोरखपुर। बांसगांव संदेश। 
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के अधीक्षक डा अमरेन्द्र नाथ ठाकुर ने गोला क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप प्रत्येक रविवार को  सी एच सी  गोला व इसके अंतर्गत आने वाली पी एच सी चिलवा नेवाईजपार  पकड़ी व 26 हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान भव  मेले का आयोजन किया जा रहा है।
    इस स्वास्थ मेले में  किसी को किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ  वेलनेस सेंटर पर जा कर जाँच निदान एवं इलाज अवश्य कराएं। साथ ही साथ अपना आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल नम्बर लाकर अपने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता नम्बर भी अंकित कराएं।यह आभा आई डी आयुष्मान कार्ड से अलग है।  आगे उन्होंने बताया किआभा आई डी का लाभ यह है कि इससे आप भारत वर्ष के किसी भी अस्पताल जहां भी डिजिटल सेवा उपलब्ध है ।आपका रिकार्ड डिजिटल कंप्युटर पर सुरक्षित हो जायगा और किसी भी दूसरे अस्पताल पर इसका रिकार्ड पुनः देखा जा सकता है

    और आयुष्मान कार्ड भी अब पुनः पोर्टल सुधार होने पर बनने लगा है ।आप अपना पात्र गृहस्ती कार्ड
     सूची में नाम एवं पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड  लाकर सी एच सी पर  बनवा सकते हैं।अथवा अपने स्वयम पोर्टल पर जा कर इसे घर बैठे ही जनरेट करा सकते हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728