Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ला के नेतृत्व में ट्रक ड्राइवर को 10 लाख का दुर्घटना बीमा और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

    आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में ट्रक ड्राइवरों को दस लाख का दुर्घटना बीमा और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में कंपनी परिसर में आज सभी ट्रक ड्राइवरों को दस लाख का दुर्घटना बीमा ,कपडा,हेल्थ कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक सहजनवां श्री प्रदीप शुक्ल रहे तथा सह मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा श्रीमती अनुज मालिक ( आईएएस ) रही और विशिष्ट अतिथि , ओएसडी गीडा श्री अनुपम मिश्रा , उपजिलाधिकारी सहजनवा श्री सचिन सिंह , पुलिस अधीक्षक यातायात श्री श्यामदेव ,सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार ,भारतीय पोस्टल सेवा के मुख्य प्रबंधक मुकेश कुमार मिश्रा ,ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव ,प्रख्यात समाजसेवी एवं पूर्व अध्यक्ष चेंबर आफ इंडस्ट्रीज गीडा श्री एस के अग्रवाल, प्रशिद्ध उद्योगपति प्रवीण मोदी , रामशानकर शुक्ल , प्रख्यात समाज सेवी परशुराम शुक्ल , पूर्व सैन्य अधिकारी ओपी मिश्रा ,प्रमोद राय , मदन मुरारी गुप्ता, डॉ शिव शंकर शाही , डॉ सीमा साही डॉ अंजनी त्रिपाठी ,डॉ अमित मित्तल, सभासद जुड़ियाँन मोनू यादव रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने किया और आतिथ्य परिचय डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दिया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा प्रदर्शित विश्व स्तर की सुरक्षा उपकरणों का निरिक्षण किया गया ततपश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद परम्परागत सभी अतिथियों को प्रभु श्री राम मंदिर का स्मृति चिन्ह , पुष्प गुच्छ ,अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यकम का संचालन डॉ सुनील मिश्रा ने किया और चंद पंक्तिया सम्मानीय मंच के लिए कहा की हम युवा देश की ताकत है , परिवर्तन लाकर मानेगे। कर देंगे ऐसा काम जिन्हे सब मिल का पत्थर जानेगे, कृषकाय नहीं भो पायेगा यह वतन सहस्त्रो वर्षो तक नवभारत को दुनिया वाले चिरयुवा के नाम से जानेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एस के शुक्ल ने कहा की लोकप्रिय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास की नई इबारत लिख रहा है और इसी क्रम में ट्रक ड्राइवरों को दस लाख का बिमा प्रदान किया जा रहा है ,और इसके साथ ही सभी को हेल्थ कार्ड भी दिया और कहा की ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर भारत की अर्थव्यवस्था के रीढ़ की हड्डी है। इसके साथ ही कहा की जीवन में मेहनत , ईमादारी और हुनर से आप बहुत कुछ पा सकते है , सह मुख्यातिथि ने सीईओ गीडा ने कहा की आप सभी के लिए आईजीएल संस्था जो कर रही है वह प्रशंसनीय है। इसके साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा के बार में भी विस्तार से बताया गया। मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक श्री प्रदीप शुक्ल ने अपने सम्बोधन में कहा की यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश औद्योगिक हब बन रहा है ,और आईजीएल द्वारा विगत कई वर्षो से सम्माज के लिए सदैव कुछ न कुछ किया जाता रहा है और उन्होंने बिजनेस हेड एस के शुक्ल को साधुवाद देते हुए कहा की इन्होने समाज को ही अपना परिवार मान लिया है और सदैव उनकी सेवा में समर्पित है। इसके उपरांत एस के शुक्ल की अध्यक्षता में सभी अतिथियों ने सड़क सुरक्षा बुकलेट तथा आईजीएल सीएसआर पत्रिका का अनावरण किया। आवरण के बाद कारयक्रम में उपस्थित उपनिरीक्षक यातायात को पचास सड़क सुरक्षा बुकलेट तथा पांच आईएल सीएसआर पत्रिका दी गयी। एस के शुक्ल के नेतृत्व में सम्मानित हुए ट्रक चालकों में से एक ने कहा कि हम अपनी सुरक्षा और कल्याण का ख्याल रखने के लिए कंपनी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हैं। जब हमारी बिरादरी को हमारे काम के लिए पहचाना जाता है, तो हम प्रोत्साहित महसूस करते हैं और यह हमारे ड्राइवर भाइयों को प्रेरित करता है। हमें सड़क सुरक्षा से जुड़ी ब्रीफिंग और सबक से बहुत फायदा हुआ है, जिससे हमें अपने ड्राइविंग कौशल में सुधार करने में मदद मिली है। कार्यक्रम में चालक समुदाय की भारी भागीदारी देखी गई, जिसमें लगभग 200 चालकों ने भाग लिया। आईजीएल कंपनी नियमित रूप से सुरक्षित ड्राइविंग की आदतों को संस्थागत बनाने के लिए अपने सभी संयंत्रों में ट्रक चालकों के साथ जुड़ता रहा है, जिसमें चालकों को किसी भी घटना की सीख के बारे में भी अपडेट किया जाता है। यह अन्य चालकों को भी प्रेरित करता है कि वे सम्मानित चालकों का अनुसरण करें, ताकि जल्द ही उनके प्रदर्शन में सुधार हो सके। कार्यक्रम में उपस्थित ट्रक ड्राइवरों तथा ट्रांसपोर्टरों को सड़क सुरक्षा बुकलेट एवं सीएसआर पत्रिका प्रदान की गयी। एस के शुक्ल ने सभी के प्रति आभार जताया और इस कर्यक्रम में उपस्थित शाही ग्लोबल अस्पताल की टीम , मित्तल आई केयर हॉस्पिटल की टीम , वैष्णवी हॉस्पिटल की टीम ने पांच सौ से अधिक मरीजों का परीक्षण किया और २०० से अधिक को चश्मे और दवा प्रदान किया। भारतीय पोस्टल टीम ने ३०० लोगो का निशुल्क दस लाख का दुर्घटना बीमा किया। आज ६५ पत्रकार बंधुओं को बीमा और हेल्थ कार्ड तथा चस्मे निशुल्क प्रदान किया गया , इसके साथ ही २०० ट्रक ड्राइवरों को भी बीमा, हेल्थ कार्ड , चश्मे , टी शर्ट , पेंट शर्ट, दवा,भोजन , निशुल्क प्रदान किये गए। कार्यक्रम में हेड आफिस से आये अनिल श्रीवासतव एवं महेंद्र सिंह ने सभी आगंतुको का स्वागत किया और विष्णु पांडेय जी ने ट्रांसपोर्टरों का स्वागत किया।



     प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो के नाम - शैलेश चंद , अनिरुद्ध सिंह , आशीष गुप्ता ,रामेश्वर सिंह , अखिलेश कुमार शुक्ल , सब्बीर , रणधीर , शिवेंद्र सिंह , अनंत शुक्ल , कमलेश सिंह , साक्षी वैश्य, वैष्णवी भाटिया , अविका वर्मा , किरण , लाली , सभाजीत , इत्यादि उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728