Header Ads

ad728
  • Breaking News

    टीचर प्रीमियर लीग के तीसरे दिन बांसगांव कैंपियरगंज एवं सहजनवा का रहा दबदबा

    *टीचर प्रीमियर लीग के तीसरे दिन बांसगांव ,कैंपियरगंज एवं सहजनवा का रहा दबदबा*

     सदर,गोरखपुर आज टीपीएल के तीसरे दिन सहारा स्टेट के स्टेडियम में तीन मैच खेले गए जिसमें पहला मैच सहजनवा सुपर किंग्स बनाम खोराबार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया इस मैच में पहले टॉस जीतकर सहजनवा ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया सहजनवा की शुरुआत धीमी गई और उसके शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए जिस कारण इसको धीमी गति से आगे बढ़ रहा था परंतु बात के बल्लेबाजों ने अंतिम में थोड़ा तेज खेल कर इसको 86 12 ओवर में पहुंचा दिया जवाब में उतरी होगा बाकी टीम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 12 ओवर में 75 नहीं बन पाई इस कारण सहजनवा 11 रन से विजई घोषित हुआ। दूसरा मैच आयोजक ब्लॉक की टीम कैंपियर वारियर एवं सरदार नगर राइडर्स के बीच खेला गया इस मैच की विशेषता यह रही की इसके ओपनिंग सेरेमनी में भोजपुरी फिल्म जगत के मशहूर अदाकार आकाश शर्मा एवं सभी की फेवरेट अदाकारा मेघा श्री भी पहुंचे। मेघा श्री ने सिक्का उछाल कर टास करवाया एवं सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। हमारे संवाददाता से बात करते हुए अदाकारा ने बताया की वह दंडनायक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रही थी पर जब उन्हें पता चला की क्रिकेट के महाकुंभ टीपीएल 2023 के मैच अब कुछ दिन बगल में ही होंगे तो वह अपने आप को रोक नहीं सकी और शूटिंग बीच में ही छोड़कर इस महा मुकाबला का हिस्सा बने आ गई उन्होंने बताया कि यदि वह समापन में गोरखपुर में उपस्थित रहेंगे तो अवश्य आएंगी। टॉस जीतकर सरदार नगर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और कैंपियरगंज वॉरियर्स ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक रतन यादव एवं अर्जुन प्रसाद की बड़ी साझेदारी की बदौलत में 111 का स्कोर खड़ा किया। सरदार नगर की टीम ने धीमी शुरूआत किया और 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 86 रन ही बना सकी। सरदार नगर के कप्तान रितेश सिंह ने बताया कि इसको ज्यादा बड़ा नहीं था परंतु शुरुआती दौर में विकेट गिर जाने के कारण संभालने का मौका नहीं मिला और के बढ़ते दबाव को हम लोग संभाल नहीं पाए परंतु आगे के मैचों में हम लोग और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। संतोष गिरी जी की उपस्थिति से सभी लोग प्रसन्न रहे और उन्होंने अपनी तुकबंदी से समां बांध दिया। तीसरा मैच बांसगांव रॉयल्स एवं पिपराइच रॉयल्स के बीच हुआ जिसमें बांसगांव के कप्तान अमरेंद्र प्रताप शाही ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बांसगांव की टीम ने बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाएं। जवाब में उतरी पिपराइच की टीम तेज़ी से रन नही बना सकी और 12वे ओवर में 53 रन पर ऑल आउट हो गई। बांसगांव की तरफ से सचिन यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ गोविंद राय मुख्य संयोजक उमेश शुक्ला बांसगांव के मंत्री संग्राम सिंह महेंद्र नाथ चतुर्वेदी डॉ आशुतोष मिश्रा अनिरुद्ध तिवारी एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे आज के मुख्य अतिथि वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा थे । 


    उन्होंने सभी प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा की समय रहता तो मैं रोज यह आता। टीचर्स को खेलता देखकर ही स्फूर्ति का संचार हो रहा है। अंत में कैंपियरगंज ब्लाक के मंत्री परवेज आलम जी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आने वाले मैंचो के लिए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728