Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खाद्य सचल दल देवरिया के द्वारा चलाया गया अभियान



    देवरिया ।  आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में तथा तत्क्रम में जिलाधिकारी  द्वारा दिए गए निर्देशों  के अनुपालन मे हलाल प्रमाणन सम्बन्धी खाद्य पदार्थो को तत्काल प्रतिबन्धित किये जाने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग आज  लगभग 08 प्रतिष्ठानों तथा 5 मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करते हुये  हलाल प्रमाणीकरण पाए गए खाद्य पदार्थ SAPPHIRE BRAND शुगर बॉयल्ड कन्फेक्शनरी पांच डिब्बे तथा उक्त ब्रांड के टर्टल चोको  मिल्क कोकोनट चॉकलेट कुल 5 डिब्बे कुल मात्रा 2250 ग्राम तथा कुल मूल्य 1625 रुपए था  को विक्रेता की उपस्थिति और सहमति के उपरांत नष्ट करवा दिया गया।
                खाद्य सचल दल देवरिया के द्वारा जनपद के शहरी क्षेत्र में हनुमान मंदिर के निकट किराना स्टोर, सीसी रोड पर किराना स्टोर, गरुल पार चौराहे पर स्थित किराना स्टोर तथा भटवालिया रोड स्थित बीपीसीएल के पेट्रोल पंप पर मित्तल किराना स्टोर का निरीक्षण किया गया जिसमें मित्तल किराना स्टोर पर उपरोक्त वर्णित हलाल प्रमाणीकृत खाद्य पदार्थ पाए गए ,जिनको विक्रेता की सहमति और उपस्थिति में नष्ट करवा दिया गया।
              उपरोक्त अभियान अग्रिम आदेशों तक  चलेगा, उपरोक्त अभियान का नेतृत्व सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड 2 विनय कुमार सहाय जनपद देवरिया द्वारा किया गया तथा खाद्य सचल दल में औषधि निरीक्षक रूद्रेश कुमार त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राम यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा एवं खास सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728