Header Ads

ad728
  • Breaking News

    राजकीय बौद्ध संग्रहालय में टैलेंट औरा का हुआ फिनाले

    राजकीय बौद्ध संग्रहालय में टैलेंट औरा का हुआ फ़िनाले 

     गोरखपुर ।बांसगाव सन्देश।नव निर्माण ट्रस्ट एवं राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के तत्वावधान में आयोजित ( द टैलेंट औरा ) कार्यक्रम हेतु नृत्य, गायन ,चित्रकला एवं विभिन्न जन जाति एवं सांस्कृतिक वेशभूषाओं को प्रदर्शित करने हेतु मॉडलिंग का ऑडिशन 7 नवंबर 2023 से हो रहा था जिसका आज फिनाले राजकीय बौद्ध संग्रहालय तारामंडल गोरखपुर में आयोजित आयोजित हुवा । विक्रमादित्य नारायण सिंह के सहयोग से कामना गुप्ता के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन चौधरी कैफुल वरा जी विशिष्ट अतिथि में नीतीश शुक्ला ,सुधा मोदी ,धवल दूबे ,रागनी जायसवाल -सिंगिंग के फिनाले के जज त्रिपुरारी मिश्रा , ऑडिशन जज अर्पिता सिंह अर्पिता उपाध्याय , मॉडलिंग के फिनाले जज गरिमा सिंह संग नवभारत निर्माण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विक्रमादित्य नारायण सिंह माँ ने माँ सरस्वती एवं कृष्ण जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । तत्पश्चात फ़िनाले हेतु चयनित नृत्य एवं गायन के बच्चों ने कार्यक्रम में पारंपरिक एवम् लोकगीतों की विभिन्न प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा दी गई है तो वहीं नृत्य में नाना प्रकार के लोकनृत्य, एवं देश प्रेम पर नृत्य बच्चों द्वारा किए गए । गायन में अनामिका शुक्ला ,नृत्य में देवेश, चित्रकला में रितिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही श्याम सुंदर एवं हबीबा मॉडलिंग के विनर रहे एक ने कोल जनजाति तो दूसरी ने भील जनजाति का लिबास पहनकर रैंप वॉक किया। नवभारत निर्माण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विक्रमादित्य नारायण सिंह ने कहा कि - ऐसे विभिन्न आयोजनों से बच्चों में कला कौशल के विकास के साथ ही साथ अपने रीति रिवाज़ एवं पारंपरिक और लोक गीतों एवं वेशभूषा से आम जनमानस का जुड़ाव रहता है। द टैलेंट औरा कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुवे कामना गुप्ता ने कहा कि इस मंच का मकसद आज के बदलते टैलेंट को निखारना आज के टैलेंट को बढ़ावा देना है और कई सारे टैलेंट को एक मंच देना और उन्हें आगे बहुत आगे ले जाना है उन्होंने कहा की द टैलेंट औरा का जल्द क्लासेज़ भी शुरू करने वाला हैं जिसमें सारे प्रथम इन चयनित बच्चों का प्रवेश निःशुल्क होगा । नवेन्दु शुक्ला प्रबंधक सिग्मा वेल्फेयर सोसायटी, अशोक यादव, पत्रकार एकता संघ के अध्यक्ष आदर्श कुमार श्रीवास्तव ,तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, महा सचिव दबीर आलम, अर्पिता सिंह , अर्पिता उपाध्याय ,कामना गुप्ता ,विक्रमादित्य नारायण सिंह,गरिमा सिंह ,रूप पुरानी ,धवल दूबे ,गोलू तिवारी ,आलोक कुमार, राहुल गुप्ता ,त्रिपुरारी मिश्रा संघ विजयी प्रतिभागियों को संग्रहालय की तरफ़ से मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया


     ।7 नवंबर 2023 को इस कार्यक्रम के लिए हुए ऑडिशन में आए हुए मुख्य अतिथि मशहूर फ़िल्म अभिनेता राजीव मिश्रा जी जिन्होने महेश भट्ट से लगाए विद्युत जामवाल के संग (अब दिल्ली दूर नही और यारा) जैसे मूवी में अहम भूमिका अदा किया उन्होंने फिनाले के जीते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी । इस कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने आलोक गुप्ता ,अभिषेक तिवारी ,गोलू अमर सिंह , रूप रानी मौजूद रहे हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728