Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आस्था के साथ छठ व्रत धनघटा की महिलाओं ने पूरे विधि विधान के साथ किया

    आस्था के साथ छठ व्रत महिलाओं ने पूरे विधि-विधान के साथ किया

     संत कबीर नगर जिले के धनघटा में भी महिलाओं ने डूबते हुए सूरज एवं उगते हुए सूरज की पूजा अर्चना की

     संत कबीर नगर धनघटा बांसगांव संदेश। हिंदू धर्म के एक आस्था का छठ व्रत का पर्व है। इस पर्व में महिलाओं ने 48 घंटे का व्रत रहकर अपने पुत्र अपने स्वास्थ्य अपने धन-धान्य को सुदृढ़ रखने के लिए सूरज भगवान से पूजा अर्चना करती है ।इसी क्रम में धनघटा तहसील के धनघटा में समय माई के मंदिर पर ताल के किनारे जाकर ऋतंभरा देवी एवं उस गांव की अन्य महिलाओं ने भी डूबते हुए एवं उगते हुए सूरज की पूजा अर्चना की। उस घाट की सफाई नगर पंचायत धनघटा के सभासद जनप्रदित समाजसेवियों ने तन्मयता के साथ बहुत ही सुंदर सजावट की हुई थी। वहां किसी भी प्रकार की महिलाओं को किसी भी प्रकार का कोई समस्या नहीं उत्पन्न होने पाई। वहां के सभासद महोदय का बड़ा सहयोग रहा इस मौके पर महिलाओं ने छठ व्रत की विभिन्न प्रकार के भजनों को करते हुए मनोकामना पूर्ण होने के लिए सूर्य देव से आराधना की। 





    इस मौके पर उस ग्राम के सभासद एवं वीरेंद्र कुमार कनौजिया ऋषभ कांत गोलू कनौजिया राघवेन्द्र कुमार और उस ग्राम के तमाम महिला पुरुष सम्मिलित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728