Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बी 0आई 0टी 0में तकनीकी महोत्सव 2023 का हुआ शुभारंभ

    बी0आई0टी0 में तकनीकी महोत्सव-2023 का हुआ शुभारम्भ 

     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।बुद्धा इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, गीडा, गोरखपुर द्वारा दो दिवसीय तकनीकी महोत्सव-2023 (टेक-जेन्सिस) का आयोजन हुआ। इस तकनीकी महोत्सव में गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती, खलीलाबाद जनपद के सैकड़ों विद्यालयों के हजारों छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस महोत्सव में तकनीकी से संबंधित दर्जनों प्रतियोगिताएँ एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आर0डी0 पाण्डे अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगीक विकाश प्राधिकरण गोरखपुर ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा और मेहनत का कोई विकल्प नहीं है अगर आज आप संघर्ष, कठिन परिश्रम, लगन एवं ईमानदारी से अध्ययनरत रहेंगे तो आपका भविष्य सुनहरा रहेगा। अगर आज के समय को आपने व्यर्थ गंवाया तो आपका भविष्य अंधकारमय रहेगा। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 अमरकान्त सिंह जिला विद्यालय निरिक्षक गोरखपुर ने कहा कि दुनिया जीतने वाले को याद रखती है हारने वाले को नहीं इसलिए प्रतियोगिता में आप सबका ये सदैव प्रयास रहे कि सर्वोत्तम प्रदर्शन कर आपको जीत हासिल करनी है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रवि शर्मा जिला उद्योग अधिकारी ने की छात्रों को पुस्कृत किया। विभिन्न आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के पुरस्कार का वितरण विशिष्ट अतिथि, श्री विशाल त्रिपाठी प्रधानाचार्य आर्मी पब्लिक स्कुल गोरखपुर व श्री महादेव पाण्डे वैज्ञानिक अधिकारी गोरखपुर नक्षत्रशाला ने किया। श्री मनोज सिंह प्रधानाचार्य बी0आर0एम0 ई0का0 सहजनवाॅ गोरखपुर सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के कर कमलों द्वारा हुआ। संस्थान के निदेशक ने अतिथियों, प्रधानाचार्यो, शिक्षकों एवं छात्र, छात्राओं का बी0आई0टी0 संस्थान के आगमन पर स्वागत किया एवं विभिन्न विद्यालयों से आये प्राचार्यों एवं शिक्षकों को सम्मानित भी किया। छात्र एवं छात्राओं के लिए भोजन, यातायात एवं उपहार की निःशुल्क व्यवस्था संस्थान बी0आई0टी0 द्वारा की गयी थी। आज आयोजित डांस प्रतियोगिता में परीक्षा मिश्रा महराणा प्रताप बालिका ई0कालेज गोरखपुर, संगीत में युवराज सिंह आर्मी पब्लिक स्कुल गोरखपुर, पोस्टर बनाओं में मुस्कान ए0डी0 गल्र्स ई0कालेज गोरखपुर, लान गेमिंग मे द्विव्यांशु संेण्ट जूडस् स्कुल एवं डिवेट में अरिस्ता नागवंशी महराणा प्रताप बालिका ई0कालेज गोरखपुर विजयी रहे। दो दिवसीय तकनीकि महोत्सव कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाने वालो में निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल, टेक महोत्सव संयोजक ई0 उज्जवल श्रीवास्तव व निदेशक एच0आर0 संतोष त्रिपाठी की रही। उपर्युक्त कार्यक्रम में कालेज के निदेशक बी0आई0टी0 डा0 अरविन्द पाण्डेय, निदेशक फार्मेसी डा0 आशीष सिंह, निदेशक डिग्री काजेल डा0 अभिषेक त्रिपाठी, निदेशक डिप्लोमा श्री अभिनव श्रीवास्तव, निदेशक होटल मैनेजमेन्ट अरविन्द पाण्डे, डा0 लतेन्द्र श्रीवास्तव, प्रो0 एच0एन सिंह, डा0 डी0के0 द्विवेदी, ई0 अंकुर कुमार, मो0 एहराज सिद्धीकी सहित सभी सहयोगियो का विशेष योगदान रहा। 





    कार्यक्रम में संस्थान के प्रशासन सहित कालेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा मीडियाकर्मी व छात्र-छात्राएॅ उपस्थित थे। उपर्युक्त जानकारी कालेज के निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल ने दीं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728