Header Ads

ad728
  • Breaking News

    के 0आई0पी0एम0 में " चंद्रयान-3- अपार्चुनीटीज इन स्पेस" विषय पर आयोजन हुआ कार्यशाला

    के0आई0पी0एम0 में “चन्द्रयान-3- अपार्चुनीटीज इन स्पेस” विषय पर कार्यशाला*

    / सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। के0आई0पी0एम0 कालेज आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलाजी गीडा, गोरखपुर के प्रांगण में नमस्कार फाउडेशन एवं सृजन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में “चन्द्रयान-3- अपार्चुनीटीज इन स्पेस” नाम से कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का शुभारम्भ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिक श्री अभिषेक कुमार सिंह, संस्था के अध्यक्ष श्री आर0डी0सिंह,सचिव श्री विनोद कुमार सिंह, निदेशक इंजीनियरिंग डा0 जाहिद रियाज खान, विभागाध्यक्ष श्री भास्कर पाण्डेय द्वारा माँ सरस्वती के पूजन वंदन से किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में इसरो से आये मुख्य अतिथि वैज्ञानिक श्री अभिषेक कुमार सिंह का संस्था के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष द्वारा पुष्प गुछ प्रदान कर स्वागत किया गया तत्पश्चात वैज्ञानिक श्री सिंह जी ने छात्र-छात्राओं को चन्द्रयान-3 के सफलता के लिए किये गये प्रयासों को तथा इसरो में छात्रों के लिए कैरियर की सम्भावनाओं को विस्तारपूर्वक समझाया एवं चन्द्रयान-3 के मिशन के उदेश्य को भी विस्तृतरुप से समझाया जिसमें चन्द्रमा के दक्षिणी धुव्र पर सुरक्षित एवं साफ्ट लैंडिग करना, रोवर का चन्द्रमा पर भ्रमण करना और सफलतापूर्वक सूचनाओं को वैज्ञानिकों तक पहुचाना, ये सारे उद्देश्य बहुत ही जटिल थे, परन्तु वैज्ञानिको के सामूहिक प्रयास से सम्भव हो सका ऐसे ही छात्र-छात्राओं को अपना उद्देश्य निर्धारित कर लेना चाहिए और सफलता के लिए निरन्तर प्रयास करना चाहिए । कार्यशाला के पश्चात श्री सिंह का सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुये संस्था के सचिव श्री विनोद कुमार सिंह जी ने किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अपने उदबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को श्री सिंह के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुये लक्ष्य निर्धारण कर सफलता के लिए निरन्तर प्रयास करना चाहिए । 


    कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरिता माथुर ने किया इस अवसर पर संस्था के अध्यापक डा0 राशिद मुस्तफ, ई0 कुमार वैभव श्रीवास्तव, ई0 रितिका पाण्डेय, ई0 अविनाश पाल, ई0 भीम सिंह, ई0 सुभाष चन्द्र योगी, ई0 पल्लवी सिंह, ई0 खुशबू गुप्ता, श्री संजय त्रिपाठी, श्री सिद्धार्थ सिंह, श्री अनिल यादव तथा नमस्कार फाउंडेशन से श्री दीपक कुमार और श्री विपुल जी आदि उपस्थित रहें ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728