Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जिला अधिवक्ता एसोसिएशन का मतदान 13 दिसंबर को कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ भवन में होगा संपन्न

    *जिला अधिवक्ता एसोसिएशन का मतदान 13 दिसंबर को कलेक्ट अधिवक्ता संघ भवन में होगा सम्पन*

     *29 नवंबर से अब तक मवक्किल को तारीख पर तारीख से करना पढ़ रहा संतोष*

     *59 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 599 मतदाता मत देकर मत पेटियों में करेंगे बंद*

     *13 दिसंबर को देर रात्रि परिणाम आने की संभावना* *बार-बार पत्रक देने से मोवक्किल होते परेशान*

     गोरखपुर। जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर कलेक्ट अधिवक्ता पिछले 29 नवंबर 2023 से अपने न्यायिक कार्यों से विरत रह रहे हैं जिनका 13 दिसंबर 2023 को जिला अधिवक्ता एसोसिएशन का चुनाव संपन्न होगा जिला अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव में 59 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 599 मतदाता अधिवक्ता 13 दिसंबर को अधिवक्ता संघ सभागार में अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपने पसंदीदा प्रत्याशी को मत देकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष कार्यकारिणी को चुनेंगे विभिन्न पदों की कुल 59 प्रत्याशी मैदान में है इनके भाग्य का फैसला 599 अधिवक्ता मतदाता करेंगे सबसे विडंबना की बात तो यह है कि जिला अधिवक्ता एसोसिएशन का चुनाव 3 वर्षों के बाद कड़ी मशक्कत के बाद हो रहा है लेकिन 29 नवंबर से न्यायिक कार्यों से विरत रहकर अधिवक्तागण अपने अपने प्रत्याशियों का 599 अधिवक्ता प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं प्रतिदिन मोवक्किल परेशान होकर अपने वकील साहब को मेहनताना देकर निराश होकर अपने घर चले जा रहे हैं लेकिन अधिवक्तागण अपने मोवक्किल को फोन कर यह नहीं बता सकते कि आज मत आइएगा केवल तारीख पर तारीख ही लगेगा क्यों की उनको तो अपने फीस से मतलब रहता है।अगर न्यायालय में अधिकारी गण बैठकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मुकदमो का निस्तारण करते हैं तो अधिवक्ता गण के हड़ताल करने के भय से अधिकारी गण भी न्यायालय में नहीं बैठते हैं जिसका खामियाजा मोवक्किल को उठाना पड़ता उनको तारीख पर तारीख 29 नवंबर से अब तक पड़ता जा रहा अब 13 दिसंबर को मतदान हो जाने के बाद अधिवक्तागण अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए न्यायिक कार्यों को करने में अपना सहयोग करते हैं या पत्रक पर पत्रक देने का सिलसिला आगे भी जारी रखते हैं। जैसा की हम जानते हैं कि एक वकील का कर्तव्य, न्याय के प्रशासन में अदालत की सहायता करना होता है, चूँकि कानून का सम्बन्ध जनसाधारण से है, इसलिए, एक वकील को सावधानीपूर्वक अपने पेशे से जुडी आचार संहिता का पालन करना चाहिए। एक वकील को ऐसे किसी कार्य में लिप्त नहीं होना चाहिए जो इस महान पेशे की शुचिता को कम करे या समाज में इस पेशे की छवि को धूमिल करे। यही कारण है कि बार काउंसिल के कार्यों में पेशेवर आचरण और शिष्टाचार के मानकों को शामिल किया गया है, जिनका पालन अधिवक्ताओं को इस पेशे की गरिमा और शुद्धता को बनाए रखने के लिए करना चाहिए लेकिन किसी न किसी बहाने तारीख पर तारीख अपने मुक्किल को दिलाने का कार्य अधिवक्ताओं द्वारा किया जाता है। 


    अगर अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए अपने मुक्किल के मुकदमों की पैरवी करते हुए न्याय दिलाने का कार्य करते तो न्यायालय में हजारों फाइलें लंबित नहीं पड़ी रहती।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728