Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मदरहा विद्यालय के निपुण विद्यार्थी एवं अभिभावक हुए सम्मानित



    गोलाबाजार गोरखपुर18 दिसम्बर। गोला विकास खण्ड के अन्तर्गत नीबी दूबे संकुल स्थित प्राथमिक विद्यालय मदरहा पर आयोजित अभिभावक बैठक में सम्मान समारोह के कार्यक्रम के अन्तर्गत माह नवम्बर के शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले व निपुण बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र तथा उनके अभिभावको को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।जिसके सन्दर्भ में प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि गत माह नवम्बर में शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही अन्य शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद आदि में भी अव्वल आने वाले प्रत्येक कक्षा के एक से पाँच तक के एक-एक निपुण छात्र/छात्राओं को मिशन शिक्षण संवाद द्वारा मैं हूँ प्रेरक विद्यार्थी नाम से शत प्रतिशत उपस्थिति का प्रमाण पत्र और विद्यालय परिवार द्वारा मेडल कापी और पेन प्रदान किया गया।जिसमें कक्षा प्रथम से सलोनी द्वितीय से विभा तृतीय से नवनीत सैनी चतुर्थ से दिव्या और पंचम से सचिन सैनी को सम्मानित करने के साथ ही इनके अभिभावकों को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात विद्यालय की भोजनमाताओं (रसोईयों) को भी अंगवस्त्र (साड़ी) देकर सम्मानित किया गया।इसके पश्चात प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस सम्मान समारोह के आयोजन से अभिभावक भी जागरूक होंगे और बच्चों को अनावश्यक घर पर भी नहीं रोकेंगे और बच्चों को निपुण बनाने के साथ ही पूरे विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने में भी सहयोग करेंगे और बच्चों में भी ये होड़ बनी रहेगी कि अगले माह में मैं मेडल और प्रमाणपत्र प्राप्त करू। इसके लिए वे शत प्रतिशत उपस्थित होने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर निपुण बनने का सार्थक प्रयास करेंगे।जिससे विद्यालय जल्द ही जल्द निपुण हो सकेगा।इस अवसर पर सहायक अध्यापिका शिखा प्रजापति शिक्षामित्र विद्याभूषण दास सहित अभिभावक शर्मिला देवी रिंकी देवी सरिता देवी ममता सुनीता देवी मोनू साहनी राजन सैनी सुभावती सहित रसोईया सुमित्रा मालती और संगीता देवी और आदि लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728