Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ईंट-भट्टे पर मारपीट में मजदूर की मौत मामले में आठ हत्यारोपी गिरफ्तार





    ब्रह्मपुर गोरखपुर। बांसगांव संदेश। ब्रह्मपुर ब्लॉक के हरैया गांव के पास ईंट-भट्टे पर मारपीट में एक मजदूर की मौत मामले में आठ हत्यारोपियों को झंगहा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुधवार को मारपीट में ही एक मजदूर की हत्या हो गई थी। मामले की सूचना पर एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने नई बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश त्रिपाठी, बोहाबार के अनिल चौधरी व बरही के आदित्य प्रताप की टीम बनाकर जांच के आदेश दिए थे। झंगहा थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा मु0अ0सं0 725/2023 दर्ज करते हुए टीम गठित कर दिया। इस पुलिस टीम ने आठ हत्यारोपियों अरूण कुमार पुत्र हरी प्रसाद निवासी नगला वीरी थाना बरेन जनपद आगरा, विकास पुत्र श्यामवीर निवासी डगेटा थाना बल्देव जनपद मथुरा, नैमी पुत्र शौदान निवासी डगेटा थाना बल्देव जनपद मथुरा, रिंकू पुत्र राजवीर सिंह निवासी केमर थाना चन्दपा जनपद हाथरस, मुकेश पुत्र महेन्द्र निवासी बरेन थाना बरेन जनपद आगरा, राहुल पुत्र राकेश निवासी असेन थाना असेन जनपद हाथरस, रामकिशोर पुत्र विजय सिंह निवासी परसेड़ी थाना राया जनपद मथुरा, आकाश पुत्र बाबी निवासी असायन थाना असायन जनपद हाथरस को जेएनवाई मार्का ईट भट्ठा ग्राम हरैया थाना झंगहा जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त गण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल 01 अदद ईंट व 07 अदद लकड़ी का डंडा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर धारा 147/302/323/504/34 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है।




    बताते चलें कि हरैया गांव के पास सुनील यादव का ईंट भट्टा है। यहां बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई के उदयीपुर निवासी 25 वर्षीय बरकत अली कच्चे ईंटों की बोझाई करता था। भट्टे पर ही अलीगढ़ के बुग्गी वाले काम करते हैं। बुधवार को दिन में बुग्गी खाली कराने की बात पर अलीगढ़ के मजदूरों से मारपीट हो गई। मुंशी प्रभु ने समझा बुझाकर शांत कराया। आरोप है कि देर शाम को भट्टे पर पहुंचे बुग्गी मेठ ने 30-40 साथियों संग बरकत और उसके साथ के मजदूरों पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से गंभीर चोट लगने पर बरकत की हालत नाजुक हो गई। बरकत का भाई शोहरत देवरिया के खोरमा ईट भट्ठे पर काम करता है। सूचना पर वह पहुंचा। भाई को पीएचसी ब्रह्मपुर ले गया। वहां डॉक्टर ने बरकत को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नई बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश त्रिपाठी, बोहाबार के अनिल चौधरी व बरही के आदित्य प्रताप की टीम बनाकर जांच के आदेश दिए थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728