Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रात में मोहद्दीपुर पहुंचे महापौर, नालियों में गोबर बहाने पर बिफरे



    Reporter - Ajay kumar Gupta 

    मोहद्दीपुर गोरखपुर। बांसगांव संदेश। महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव बुधवार को रात लगभग 7 बजे मोहद्दीपुर वार्ड नंबर 67 सरदार भगत सिंह नगर अचानक पहुंचे। मांटेसरी स्कूल की गलियों में देखा कि वहां पर नालियों में गौपालक द्वारा गोबर बहाया जा रहा है। उसके बाद जगदंबा गली में गये। वहां पर भी नालियों में गोबर बहाए जा रहे हैं और नालियां ऊपर से बह रही थी। जिससे वहां रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डॉ आर एम सिंह के बगल में भी नालियां गोबर से पटी हैं। महापौर के साथ सरदार भगत सिंह नगर के पार्षद मनोज निषाद व मोहल्ले के सम्भ्रांत लोग उपस्थित थे। महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने नगर निगम के अधिकारियों से तुरंत नालियों की सफाई की व्यवस्था व नालियों में गोबर बहाने वाले गौपालकों के ऊपर कार्रवाई करने के संबंध में बात किया। अगले दिन गुरुवार को सुबह 10.30 बजे नगर निगम की परिवर्तन टीम मोंटेसरी की गली व जगदंबा गली में पहुंची तो गौपालको में हड़कंप मच गया। गौपालक बिंद्रा यादव, प्रमोद यादव सहित सात लोगों का चालान अर्थ दंड लगाकर किया गया तथा लोगों को चेतावनी भी दिया गया कि आगे से नाले में गोबर बहा तो गायों को जब्त किया जाएगा।



    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728