Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मुख्यमंत्री के आदेश पर फ़ूड विभाग ने कैरी ऑन, फर्जी ढाबा समेत विभिन्न रेस्टोरेंट की जांच

    *मुख्यमंत्री के आदेश पर फ़ूड विभाग ने कैरी ऑन, फर्जी ढाबा समेत विभिन्न रेस्टोरेंट की जांच*

    *एक ही फ्रीजर में रखा मिला नॉनवेज और वेज* 

     *पनीर के चार नमूने संग्रहित का प्रयोगशाला के लिए भेजे गए*





    गोरखपुर । मुख्यमंत्री के आदेश व जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देश पर सहायक खाद्य आयुक्त कुमार द्वितीय कुमार गुंजन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेन मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने आज जनपद के सिटी मॉल स्थित कैरी ऑन रेस्टोरेंट, बलदेव प्लाजा के फर्जी ढाबा समेत विभिन्न रेस्टोरेंट व होटलों की जांच की गई । जांच के दौरान टीम ने पनीर के चार नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है ।
    सहायक आयुक्त खाद्य कुमार गुंजन ने बताया कि शासन के निर्देश पर व जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है विगत दिनों टीम ने पनीर के 12 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा था आज टीम ने जनपद के कैरी ऑन रेस्टोरेंट ,फर्जी ढाबा समेत विभिन्न रेस्टोरेंट और होटल की जांच की गई है । टीम ने आज चार नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है जांच के दौरान फर्जी ढाबा के एक ही फ्रीजर में नॉनवेज और वेग रखा गया था इसको लेकर रेस्टोरेंट को नोटिस दिया जा रहा है। नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जय कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद राव सूचित प्रसाद उमाशंकर सिंह अरुण शुक्ला विजय नंद आशुतोष समेत अन्य  खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728