Header Ads

ad728
  • Breaking News

    स्काउट गाइड प्रशिक्षण से निखरती है प्रतिभाएं* *खेल खेल में सीखने की भावना पैदा करता है स्काउट प्रशिक्षण

    *स्काउट गाइड प्रशिक्षण से निखरती है प्रतिभाएं*  
    *खेल खेल में सीखने की भावना पैदा करता है स्काउट प्रशिक्षण*       
               

       
      
      गोरखपुर।  भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद गोरखपुर द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर के निर्देशानुसार रामवंश सिंह इंटर कॉलेज बनकटा में त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। 
     शिविर समापन के मुख्य अतिथि सहायक जिला स्काउट कमिश्नर गोरखपुर डॉक्टर हरेराम मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण चाहे कैसा भी हो उसका उद्देश्य होता है बच्चों के अंदर व्यवहारिक एवं नवीनतम जानकारियां प्रदान करना अतः प्रशिक्षण से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। 
             इस अवसर पर प्रशिक्षक अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण अनुशासन के साथ खेल-खेल में सीखने की भावना को प्रेरित करता है जिससे छात्रों का बौद्धिक, आध्यात्मिक एवं मानसिक विकास होता है इसलिए सभी छात्र प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर इसका लाभ लें।
        कार्यक्रम को स्काउट शिक्षक सतीश चंद्र गुप्ता, दीपचंद ने भी संबोधित किया। 
               इस अवसर पर प्रशिक्षण संयोजक कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया और अंगवस्त्र प्रदान कर सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन किया।  
    इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर ध्वज अवतरण व राष्ट्रगान से शिविर का समापन हुआ। 
               शिविर को सफल बनाने में प्रशिक्षिका लाजो रानी, चंद्र प्रताप सिंह, विनय पांडे, राधे रमण दुबे, रवि निगम, रामवृक्ष, लाल जी, सनी, श्याम जन्म, आदित्य शुक्ला, घनश्याम, दुर्गेश, श्री चंद, रविशंकर, श्वेता सिंह, प्रियंका, इशू, अर्चना, रेखा, निशा, पूजा, रोशनी, नीलू का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728