Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भागवत कथा का शुभारंभ की कलश यात्रा निकाला

    निकला भागवत कथा शुभारंभ की कलश यात्रा

     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। ग्राम सभा तेनुहारी शुक्ला में रविवार की सुबह गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा जिसमें लोगों की भारी भीड़ चल रही थी। मुख्य यजमान सत्यनारायण शुक्ला पत्नी श्रीमती रंभा देवी, उमाशंकर शुक्ल पत्नी राजमती देवी द्वारा मुंडा मन्दिर से जल भरकर कलश यात्रा पुनः अपने स्थान पर पहुंची। कांची पीठ से पधारे कथा वाचक भारद्वाज जी महाराज ने कहा कि भगवान की कथा मनुष्य को लौकिक एवं पर पारलौकिक दोनों जगह पर उन्नति करने में समर्थ है। परिवार व समाज में जब पुण्य का उदय होता है तब मनुष्य भगवान की और उन्मुख होता है।और उसके घर परिवार तथा समाज में भगवान की कथा होती है


    । उक्त अवसर पर युवा नेता दीपक शुक्ला, मोतीलाल तिवारी, गोपाल शुक्ला,पवन शुक्ल, पंकज शुक्ल, नीरज शुक्ल, धीरज शुक्ल, अशोक शुक्ल, प्रियांशु, अंकित, अनूप यू एस एकडमी परिवार समेत ग्रामवासी लोग मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728