Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अभिभावक नाबालिक बच्चों को न चलने दे वाहन

    *अभिभावक नाबालिक बच्चों को ना चलाने दे वाहन..!*

     *हम यातायात के नियमों को तोड़ते और अपनी खूबसूरत जैसी जिंदगी को खो देते..!!*

     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश एक तरफ परिवहन विभाग वे ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर रही हैं जिससे दुर्घटनाओं से जान बचाई जा सकती हैं लेकिन वही हम लोग यातायात के प्रति ज्यादा गंभीर नही हैं बस मात्र चालान कटवाकर खुश हो जाते हैं!लेकिन इस बात को सभी समझते हैं कि यातायात नियमों की अनदेखी जानलेवा है!इसमें जान भी जा सकती है,फिर भी लोग नियमों को तोड़ते हैं और अपनी खूबसूरत जैसी जिंदगी को खो देते हैं!करीब करीब हर सड़क दुर्घटना के पीछे यातायात नियमों का उल्लंघन बड़ी वजह के रूप में सामने आती है!सड़कों पर वाहन चलाते समय चालक न तो दाएं देखते हैं और नहीं बाएं ओर अब तो कान में एयरफोन लगाकर चलते हैं ओर जल्दबाजी में अधिकांशतः गलत दिशा में टर्न लेते हैं और हादसों को दावत देते हैं!सबसे खतरनाक स्थिति नाबालिग वाहन चालकों ने पैदा कर रखी है ओर कुछ अभिभावक अपने बच्चों को वहां देकर बहुत खुश होते हैं!क्या उन्हें मालूम नही की क्या यह सही हैं!लगभग हर मार्ग में नाबालिग लहेरियाकट बाइक चलाते अनियंत्रित चार पहिया वाहन मिल जाते हैं!ये कब किसे और कहां ठोकर मार देंगे यह अनुमान लगाना मुश्किल है!स्थिति यह है कि ऐसे बाइक चालक को देख राहगीर पहले ही रोड किनारे खड़े हो जाते हैं


    !नशे की हालत में वाहन चलाने बिना हेलमेट के दोपहिया व बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने और सड़क पर बेतरतीब वाहनों के खड़े होने से हादसे का डर बना रहता है! जीवन अनमोल है इसलिए यातायात के नियमों का हमें पालन करना चाहिए और दूसरों को भी पालन करना चाहिए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728