Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर बांसगांव संदेश।विधायक और सांसद अपना काम बताएं (ग्रामीण)

    विधायक और सांसद  अपना काम बताएं (ग्रामीण)
    गगहा गोरखपुर बांसगांव संदेश। बांसगांव विधान सभा के भलुआन गांव के निवासी अमित सिंह,पवन शाही,परभस सिंह, परमहंस सिंह, विरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह, बबलू सिंह, राजबहादुर सिंह सहित पचासों ग्रामीण गांव के विकास से सम्बंधित कार्यों को लेकर उग्र ग्रामीणों ने विधायक सांसद से अनगिनत कार्यों को लेकर पूछा है कि अपना कार्य बताएं क्योंकि क्षेत्र के विधायक ने लखनऊ विधानसभा में मिडिया से बयान दिए हैं कि मैं अपने क्षेत्र में अनगिनत कार्य किया हूं वही ग्रामीणों का कहना है कि विधायक और सांसद इतना कार्य किए हैं कि बरसात के समय में पैदल चलना दुर्लभ है ग्रामीणों का कहना है कि दस वर्षों में प्रतिनिधि महोदय कोई कार्य नहीं किए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भलुआन गांव में लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क ऐसी है जो बरसात में पानी से भरा रहता है लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं जल निकासी की भी सुविधा नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता शैलेन्द्र सिंह के घर से नेशनल सड़क को जोड़ने वाली सड़क है। भलुआन गांव से लेकर पडपुरवा गांव को जो जोड़ती है वह भी जर्जर है आए दिन इस पर दुर्घटना होते रहती है लोगों ने बताया कि बासूडीहा गांव में बना अस्पताल भी हाथी के दांत के बराबर है आपको को बताते चलें कि वही डेमुसा गांव का भी रास्ता बिल्कुल जर्जर है अनेकों बार अखबार में प्रकाशित हुआ जिम्मेदार विधायक सांसद ध्यान नहीं दिये।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728