Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विद्वानों के लिए सम्मान समारोह का किया गया आयोजन



    अशोक कन्नौजिया
    गोला गोरखपुर।उपनगर गोला के वीएसएवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार को शिक्षकों व अवकाश प्राप्त शिक्षकों व विद्वानों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।तथा देश को विकसित राष्ट्र बनाने में आमजन की भूमिका पर चिंतन व्यक्त किया गया।कार्यक्रम की आयोजन पूर्व आयकर आयुक्त रामसमुझ ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब तक देश में आमजन के बीच  विषमताएं रहेंगी।तब तक देश विकसित राष्ट्र नहीं बन सकेगा। यहा अमीर व्यक्ति अमीर होता जा रहा है और गरीब व्यक्ति और भी गरीब होता जा रहा है।इसलिए जब तक यह खाई नहीं पटेगी।तब देश विकसित नहीं हो सकेगा।आगे कहा कि मैं इसी माटी से पढ़ लिखकर आगे बढ़ा हूं इसमें आप सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।आप सभी को एक मंच पर लाकर सम्मान करते हुए बड़ी खुशी मिल रही है।आगे भी इस कार्यक्रम को आजीवन चलाने का पूरा प्रयास करूंगा।मुख्य अतिथि रिटायर्ड डीआईओएस शिवचंद राम ने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए पुरातन शिक्षा को आधुनिक शिक्षा के साथ वैज्ञानिक व तकनीकी के रुप में अग्रसारित किया जाए तो देश विकसित या विश्व गुरु बन सकता है।डीडीयू गोरखपुर की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ ज्योती बाला ने कहा कि किशोरावस्था के बच्चों में तुफानी बदलाव होता है।उस समय उन्हें सचेत रहने की आवाश्यकता होती है।लेफ्टिनेंट कर्नल व शिक्षक शशिमौलि त्रिपाठी ने कहा कि नारा लगाने से देश विकसित राष्ट्र नहीं बनेगा।इसके लिए छात्रों को उचित शिक्षा की जरूरत है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य श्रीराम मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है इससे अवकाश प्राप्त शिक्षकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला है।कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि पूर्व एडी बेसिक डाॅ केसी भारती पूर्व प्रधानाचार्य डाॅ विजयानंद तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह आदि विद्वानों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।अंत में कार्यक्रम के आयोजक डाॅ रामसमुझ द्वारा सभी शिक्षको अवकाश प्राप्त शिक्षकों व क्षेत्र के विद्वानों को अंगवस्त्र व डायरी देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार ने किया।इस अवसर पर चेयरमैन लालती देवी रिटायर्ड वैज्ञानिक परमहंश यादव पुर्व अपर जिला कृषि अधिकारी रामअधार यादव प्रबंधक आरबी यादव  विष्णु दत्त मिश्रा संतोष कुमार रामनिवास पांडेय ओमप्रकाश उर्फ मोतीलाल सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे लोग मौजूद।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728