Header Ads

ad728
  • Breaking News

    हिस्ट्रीशीटर ने वादी को केस वापस लेने की दी धमकी



    पुलिस ने शांति भंग में किया चालान

    एस‌एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ था हिस्ट्रीशीटर व उसके पुत्र के खिलाफ़ धमकी व चोरी का केस

    चौरीचौरा गोरखपुर। 
    हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले चाट बिक्रेता को केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है। वादी ने जब इसकी शिकायत थानेदार से किया तो पुलिस ने शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर शम्भू जायसवाल को शांति भंग में चालान कर दिया। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के हनुमंत नगर निवासी संजय कुमार जायसवाल ने 21 दिसम्बर को एस‌एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि मुंडेरा बाजार का हिस्ट्रीशीटर व उसका पुत्र दुकान में घुसकर मारपीट की और काउंटर से रुपये भी चुरा लिया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व उनसे पुत्र पर केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। नगर के संजय कुमार जायसवाल की कस्बे चाट की दुकान है। वादी संजय में पुलिस को बताया था कि हिस्ट्रीशीटर शम्भू जायसवाल हमारे दुकान पर अक्सर आकर चाट खाता था और बिना पैसे दिए चले जाता था। बीते 19 दिसंबर की रात में आठ बजे जब हिस्ट्रीशीटर शंभू जायसवाल अपने पुत्र निक्कू के साथ हमारे दुकान पर आया तो हमने बकाया पैसा मांगे। इतने में शम्भू हमे गंदी गंदी गाली देते हुए मारने पीटने लगा। जब मैं जान बचा कर दुकान के अंदर भागा तो दुकान में घुस कर बहुत मारा और जाते समय हमारे काउंटर पर दो हजार छ सौ पचास रुपया निकाल लिया। पुलिस ने धारा 323, 504, 506, 452, 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर किया था। पीड़ित ने बताया कि हमे न्याय नही मिला तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे गुहार लगाऊंगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728