Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कृषि विभाग के छापेमारी से दवा व्यवसाईयों में मची खलबली


    कृषि विभाग के छापे में लिया गया 20 नमूना

    गोला गोरखपुर। बांसगांवसंदेश। अपर मुख्य सचिव कृषि उत्तर प्रदेश के निर्देश एवं जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश के आदेश पर शनिवार को जनपद के कीटनाशक दवा विक्रेताओं के यहा उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा डॉ अरविंद सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर छापामारी किया गया। इस दौरान व्यवसाईयों में मच गई खलबली। कृषि विभाग द्वारा
    प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार सदर एवं चौरी चौरा तहसील में जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ आर डी वर्मा कैंपियरगंज सहजनवा में डॉ अरविंद सिंह तथा गोला खजनी बांसगांव तहसील में डॉ श्रुति पटेल ने फसल सुरक्षा दवा के विक्रेताओं के यहा छापा मारा।इसके पश्चात दवावों की जांच की और नमूना लिया। गोला तहसील में गोला बड़हलगंज हाटा आदि बाजारों में डॉक्टर पटेल ने दुकानों की जांच किया और दुकानदारों को निर्देश दिया कि अच्छी कंपनी की दवा निर्धारित दर पर ही विक्री करें किसी प्रकार की शिकायत पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर डॉ अरविंद सिंह ने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य किसान भाइयों को उचित दर एवं उच्च गुणवत्ता की फसल की दवा मिले।इस दौरान 48 दुकानों की जांच की गई और 20 नमूना लिया गया और प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया तथा चौरी चौरा में स्थित एक दुकान का लाइसेंस निलंबित किया गया और 6 दुकानों को कारण बताओं नोटिस दी गई।जांच के समय बड़हलगंज में अशोक मौर्य अवधेश यादव विजय मोर चंद्र मणी मौर्य अनिल मौर्य प्रदीप चंद बृजेश गुप्ता विनोद कुमार प्रमोद नायक आनंद वर्धन तिवारी आदि कीटनाशक दवा व्यवसायी अपनी अपनी दुकान पर रहे और जांच में कृषि विभाग का सहयोग किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728