Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सी डी ओ द्वारा किया गया गोला तहसील पर आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता



    133 मामलों में 11 मामलों का हुआ निस्तारण
    गोला गोरखपुर । बांसगांवसंदेश।
     गोला तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिला प्रशासन मुखिया कृष्णा करुणेश द्वारा सम्पन्न होना था लेकिन कुछ कारण बश उनके अनुपस्थिति में जिला मुख्यालय से पहुच कर सी डी ओ संजय कुमार मीणा ने समाधान दिवस की अध्यक्षता किया। ।समाधान दिवस अधिकारी रोहित कुमार मौर्य तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला सी ओ रत्नेश्वर सिंह एस ओ सी शशिकांत शुक्ला सी एम ओ डां आशुतोष कुमार दुबे ए सी ओ अनिल कुमार मिश्रा ने समाधान दिवस पर आए हुए फरियादियो की पीड़ा को बखूबी सुना और निस्तारण कराने का भरपूर प्रयास किया। नगर पंचायत गोला वार्ड नम्बर दो के सभासद प्रतिनिधि शशिकपूर ने एक आवेदन पत्र देते हुए कहा कि तहसील मुख्याल के बगल में स्थित सरयू नहर में लगा साईफन टूट जाने के कारण नहर का पानी बाहर निकल जाने के कारण किसानों के खेत में पानी जाने के कारण बुवाई बाधित हो रही है ।टूटे साईफन को ठीक कराया जाय। वही दूसरा आवेदन प्राथमिक विद्यालय बर्राह के मुख्य गेट के बगल में जंगल जिलेबी का पेड़ को कटवाने के लिए भी आवेदनदेते हुए कपूर ने कहा कि ठंड का मौसम है विद्यालय में बच्चे पढ़ने आते है पेड़ की छांव से सूर्य की रोशनी परिसर में नही जा रही है ।जनहित में जंगल जिलेबी के पेड़ को कटवाया जाना जन हित मे जरूरी है ।समाधान अधिकारी ने बिभाग को कार्यवाही करने के लिए आदेश जारी किया।
    इस समाधान दिवस पर कुल 133 मामले आये जिसमें मात्र 11 मामलों का निस्तारण हुआ।
    इस अवसर पर प्रमुख रूप से बी डी ओ जितेंद यादव रघुनाथ सिंह आपूर्ति निरीक्षक अरुण सिंह नरसिंह वर्मा कृष्ण कुमार यादव एस डी ओ राजेश कुमार विजय शंकर कोतवाल गोला छत्रपाल सिंह बड़हलगंज कमलेश उरुवा जटाशंकर सिंह बेलघाट अवधेश चन्द मिश्रा अरुण कुमार गुप्ता सहित जिले के अन्य बिभाग के अधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728