Header Ads

ad728
  • Breaking News

    छुट्टा पशुओं के द्वारा फसल बर्बादी को लेकर भा०कि०यू० ने दिया ज्ञापन


    कौड़ीराम गोरखपुर। बांसगांव संदेश। थाना दिवस के अवसर पर शनिवार को थाना बेलीपार पर भारतीय किसान यूनियन (हरपाल गुट) के मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी चन्द शुक्ल व जिलाध्यक्ष श्रीचंद शुक्ल के नेतृत्व में साथ में समाजसेवी शम्भू शरण यादव, समेत दर्जनों किसानों ने मिलकर थानाध्यक्ष बेलीपार की मौजूदगी में उप निरीक्षक विंध्याचल शुक्ल को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन दिया।


    किसान यूनियन नेता ज्ञापन सौंपते

                अवगत कराते चले कि गोरखपुर जिले के सदर व बांसगांव तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में छुट्टा आवारा पशु व नीलगाय फसलों को इस कदर बर्बाद कर रहे हैं कि किसान अत्यंत ही परेशान व त्रस्त है। अगर प्रमुख रूप से ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो जंगल रानी सुहास कुंवारी, जंगल दीर्घन सिंह, मेहरौली, डंवरपार, हाटा, चंदौली खुर्द, बुजुर्ग, नाऊरदेउर, भीटहा, कटया भष्मा समेत ताल नदौर व आमी ताल के सैकड़ो गाँव छुट्टा पशुओं के आतंक से बर्बादी के दायरे में हैं। किसानों की नींदे हराम हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर किसान रखवाली करने को रात में जाते हैं तो इन पशुओं सहित तमाम रात्रिचर खूंखार जानवरो के हमले के शिकार भी होते।

    थानाध्यक्ष बेलीपार ने बताया कि किसान नेता द्वारा छुटृा पशुओं के संबंध में ज्ञापन सौपा गया है। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728