Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सेंट्रल पब्लिक एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन



    चौरी चौरा गोरखपुर।
    सेंट्रल पब्लिक एकेडमी चौरी चौरा में विज्ञान प्रदर्शनी (क्वांटम क्वेस्ट) कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो विज्ञान, कला और शिल्प मॉडल तथा बाल मेले का मिश्रण रहा। कार्यक्रम में एस.डीएम प्रशांत वर्मा और मुंडेरा बाजार चेयरमैन सनी जयसवाल जैसे सम्मानित अतिथियों के साथ-साथ मीडिया हस्तियों और विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों तथा अभिभावकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने छात्रों का प्रोत्साहन किया।


     छात्रों ने कई प्रभावशाली मॉडलों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन किया। जिनमे तोप, ड्रीम सिटी, इंडियन बैंकिंग सिस्टम, चंद्रयान, स्मोक अब्जॉर्बर और हाइड्रोलिक ऊर्जा, रोबोट एवं विभिन्न शिल्प और चित्रों में आर्यन, सैफ, आफताब, अरुशी, रज़ी, पलक, सुरभि, बुशरा, स्नेहा, साक्षी, मुस्कान, नितिन, तन्मय, सलोनी एवं अन्य छात्रों ने अपनी प्रतीभा का प्रदर्शन किया।

     विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अभिमन्यु दुबे एवं प्रशासनिक डॉ. गीता दुबे, साथ में एकेडमिक काउंसलर मिस निमिषा शाश्वत ने छात्रों की सराहना एवं उत्साहवर्धन किया। विद्यालय प्रधानाचार्य  रवि पाण्डेय एवं उप प्रधानाचार्या, श्रीमती सरोज वर्मा ने छात्रों के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम को गौरवपूर्ण ढंग से आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


    कार्यक्रम का समापन म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता एवं लकी ड्रॉ के साथ किया गया, जिससे माता-पिता ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। संपूर्ण आयोजन ने छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अभिभावकों तथा गणमान्य व्यक्तियों को उनके कौशल और क्षमता की सराहना करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया।


    दिनेश शर्मा, बीर बहादुर यादव, रंजना सचान, मुकेश त्रिपाठी, मनीष पाण्डे, मंजू मणि, संतोष पाण्डे, हीना यास्मीन, गुरुमीत कौर, केपी सिंह, नीरज कुमार, अप्सरा बिडारी, क्षमा जयसवाल, सीमा सिंह, प्रदीप गुप्ता, संजीता, मोनिका शर्मा, राजकुमारी सिंह, पूनम जयसवाल, अभय सिंह, राधेश्याम शर्मा और सभी शिक्षकों/गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने क्वांटम क्वेस्ट आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728