Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नमो कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में कौड़ीराम बना विजेता


    नमो कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में कौड़ीराम बना विजेता

     पुरुष वर्ग में जयंतीपुर ने गजपुर को 32-27 से हराकर खिताब जीत दर्ज की

    खेल की भावना ही खिलाड़ियों को बनाती है विजेता:सहजानंद राय 

    रचनात्मक कार्य का हिस्सा है नमो कबड्डी प्रतियोगिता- युधिष्ठिर सिंह

     खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास- मारकन्डेय राय

     कौड़ीराम गोरखपुर। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित दो दिवसीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता कौड़ीराम के सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें बालिका वर्ग में कौड़ीराम की टीम ने विजयलक्ष्मी क्लब गोरखपुर को 23 -17 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। वहीं बालक वर्ग में जयंतीपुर ने गजपुर को 32- 27 के रोमांचक मुकाबले में हराकर विजेता ट्राफी प्राप्त किया। इसके पहले बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में गजपुर ने माल्हनपार जूनियर को 36-26 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इस मैच के मुख्य अतिथि पैक्सफेड चेयरमैन मारकन्डेय राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का आरंभ कराया। दूसरे सेमीफाइनल में जयंतीपुर की टीम ने माल्हनपार सीनियर टीम को 36 -13 से एक तरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। विजेता टीमों पुरुष व बालिका वर्ग को 5100 नगद व ट्रॉफी मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने अपने हाथों से प्रदान की। वहीं उपविजेता ट्रॉफी के रूप में दोनों वर्गों की टीमों को 3100 रुपए नगद व ट्रॉफी भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने दी। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहजानंद राय ने कहा कि फाइनल में कोई टीम नहीं हारती है। एक विजेता होती है तो दूसरी उपविजेता। खेल की भावना ही खिलाड़ियों को विजेता बनाती है। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि नमो कबड्डी प्रतियोगिता भाजपा के रचनात्मक कार्य का हिस्सा है। मारकन्डेय राय ने खिलाड़ियों की हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। समापन समारोह में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व अंग वस्त्र प्रदान कर किया। इस कार्यक्रम के आयोजक एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री राजेश सिंह राजन ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे ने किया। मैच मे रेफरी के रूप में कबड्डी फेडरेशन के तरफ से विवेक वर्मा, दुर्गेश आजाद, शेषनाथ, मैनुद्दीन सिद्दीकी, सुरजीत गौड़ रहे। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता हरिनारायण सिंह गोला, मनोज राम त्रिपाठी, सूर्यनारायण नायक, प्रकाश पांडेय, शिवनारायण सिंह मुन्ना, प्रदीप शाही, सात्विक सिंह, आकर्ष सिंह, प्रिंस यादव, निखिल सिंह, हेमंत मिश्रा, संपूर्णानंद त्रिपाठी सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728