Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खेल की भावना से खेल को खेलने से आगे बढ़ने का मिलता है मौका:सीओ

    केआर मेमोरियल एकेडमी पर आयोजित तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन


    गोला गोरखपुर।बासगाँव संदेश। गोला विकास खण्ड के सूरदापार राजा गाँव में स्थित के आर मेमोरियल एकेडमी में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को खेल प्रतियोगिताओं के साथ हुआ।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सीओ गोला रत्नेश्वर सिंह व विशिष्ट अतिथि मदरिया मंदिर के उत्तराधिकारी श्रीश दास महराज ने माँ सरस्वती के चित्र पर  दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।आयोजित प्रतियोगिताओं में नर्सरी से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उनके बीच खो खो बॉक्सिंग शाटपुट सुई धागा दौड़ बैलून रेस टॉफी रेस लंबी कूद जंप फ्राग रेस अरेंजिंग अल्फाबेटस लेटर रेस बॉल रेस 50 सौ व दो सौ मीटर की रेस आदि खेल प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।सीओ गोला श्री सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।मदरिया मन्दिर के उत्तराधिकारी श्री महराज ने कहा कि सभी में एकता होना चाहिए यही अच्छे खिलाड़ियों की पहचान होती है।इसके पूर्व विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि जीवन में खेलकूद का काफी महत्तव है। इससे स्कूल स्तर से ही छात्रों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है। इसके अलावा खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है।आगे कहा कि  किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए। संचालन स्कूल के खेल प्रशिक्षक यशवंत गौड़ व रत्नेश यादव( राज्यस्तरीय कबड्डी खिलाड़ी) ने किया।प्रबंध निदेशक अभिषेक राय ने आगंतुक अतिथि गणों का आभार प्रकट किया।इस मौके पर स्कूल के

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728