Header Ads

ad728
  • Breaking News

    शारीरिक स्वच्छता के साथ दांतों की सफाई बहुत जरूरी -डॉक्टर आशीष

    शारीरिक स्वच्छता के साथ दाँतो की सफाई बहुत जरूरी - डॉ आशीष

     सहजनवा / गोरखपुर बांसगांव संदेश ।शारीरिक स्वच्छता के साथ दाँतो की सफाई बहुत जरूरी है- उक्त बाते डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल ( लेक्चरर पूर्वांचल इंस्टीटयूट आफ डेंटल साइंस गोरखपुर व सीईओ मिशन पायरिया मुक्त अभियान) ने संविलयन पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटार, न. प. घघसरा मे निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर के दौरान बताया व बच्चों के मानसिक विकास में दाँतो का अहम भूमिका है, व तंबाकू गूल पानमसाल बीड़ी सिगरेट के सेवन व इनके दुष्प्रभाव के बारे मे बताया । बच्चों को ब्रश तकनीकी की भी जानकारी दिया व बच्चों को हाथों की सफाई कैसे सही तरीके से करे ये भी बताया। शिविर की अध्यक्षता इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शिल्पा यादव जी ने किया व मिशन पायरिया मुक्त अभियान के तहत निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर के लिए चिकित्सकों व पूरे स्टाफ को धन्यवाद दिया ।


     शिविर मे सहायक अध्यापक दयाशंकर सिंह जी, शिवेन्द्र प्रताप सिंह जी , संदीप कुमार फार्मासिसट सिटी डेंटल हॉस्पिटल एण्ड इम्प्लांट सेन्टर सहजनवाॅ, गगन सिंह राजपूत इमोफारम, शिवम श्रीवास्तव मेडिकल रिपंरजेटिव इंडिगो वारेन उपस्थित रहे । शिविर में लगभग 40बच्चों का ओरल हाईजिन चेकअप किया गया व टूथपेस्ट दिया गया ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728