Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा।भगवत कृपा से ही भागवत कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता है -श्याम सुंदर दास

    भगवत कृपा से ही श्रीमद् भागवत कथा सुनने का अवसर मिलता है- श्याम सुंदर दास 

     गगहा गोरखपुर बांसगांव संदेश।गगहा  थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में आयोजित सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन श्री सिद्ध पीठ रामधाम विद्या कुंड अयोध्या धाम से पधारे श्री श्याम सुंदर दास महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा को प्रारंभ करते हुए कहा कि श्रीमत् भागवत कथा का श्रवण भगवान की कृपा से ही प्राप्त हो पाती है। यह कथा मृत्यु के भय को दूर करके भगवान की और आगे बढ़ाती है। और जब जीवन में करोड़ों जन्मों का पुण्य उदय होता है तब भागवत कथा में जाने का अवसर प्राप्त होता है। भागवत सप्ताह से हमारा चिंतन, हमारा मनन, हमारी सोच, हमारी मन स्थितियां बदलती है। मन स्थिति बदलने की अगर कोई पाठशाला है तो वह श्रीमद्भागवत कथा है। भागवत कथा सुनने मात्र से ही प्राणियों का कल्याण हो जाता है। जो प्राणी कथा को जाने-अनजाने अथवा बिना चाहे सुन लेते हैं वह भगवान के सबसे अधिक प्रिय बन जाते हैं। उन्होंने कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जब कहीं भी किसी स्थान पर कथा चल रहा हो और वहां जाने का मन न करें तो समझिए कि आप के अंदर तमोगुण की अधिकता है। अगर आप कथा सुनने के लिए पहुंच गए और सुनने में मन न लगे तो आप में रजो गुण की अधिकता है, लेकिन जब आप को कथा सुनकर आनंद आने लगे तो आप में सद्गुण है। इस अवसर पर मुख्य यजमान डॉ.ईश्वरदत्त गुप्त व पत्नी विमला देवी, पूजारी धन्नजय दास महराज, पं.अमरेन्द्र शास्त्री, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंकित चन्द, प्रबंधक मदन पाण्डेय, अवधेश सिंह, दया शंकर सेठ, संदीप सिंह, मनोज वर्मा, हरिनाथ भारती, मुखलाल कसऔधन, डॉ रविन्द्र निषाद, दिलीप वर्मा, संदीप गुप्ता, डॉ दिलीप कुमार व सुचना अधिकारी लखनऊ प्रदीप कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728