Header Ads

ad728
  • Breaking News

    टीचर प्रीमियर लीग फाइनल जीता

    टीचर प्रीमियर लीग फाइनल जीता 

    पाली घघसरा बाजार । बांसगांव संदेश । रविवार को गोरखपुर में चल रहे टीचर प्रीमियर लीग का फाइनल मैच पाली और गोला के बीच में खेला गया जिसमें पाली ने गोला को एक तरफा मुकाबले में हराकर जीत हासिल की पाली ने टास जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया ,पाली ने विशाल दुबे के नाबाद 34 बॉल में 104 रन और कृष्णानंद त्रिपाठी के नाबाद 21 वेदों में 54 रन की बदौलत 6 विकेट पर निर्धारित 12 ओवर में 175 रन का स्कोर बनाया गोला की तरफ से रामनिवास यादव ने दो विकेट लिया जवाब में बल्लेबाजी करते हुए गोला की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 136 रन बना सकी जिसमे वेदप्रकाश ने सर्वाधिक 34 रन बनाया पाली की तरफ से कृष्णगोपाल ने 4 विकेट और कृष्णानंद ने 2 विकेट लिया इस तरह पाली ने 39 रनों से इस महा मुकाबला को जीत लिया मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट विशाल दुबे रहे टूर्नामेंट के बाद मीडिया से बात करते हुए पाली राइडर्स के कप्तान मारकंडेश्वर नाथ चौबे ने कहा कि हमारी टीम ने एकजुट होकर और शुरू से ट्राफी जीत का संकल्प लेकर खेल को खेल भावना से खेला जिसे आज पूरा किया सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पाली रजनीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि आप सभी ने अपने मेहनत और लगन से इस टूर्नामेंट को लगातार दूसरी बार जीता है हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं पाली टीम के प्रायोजक एपीएस ड्रीम्स होम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अभय सिंह ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामना दिया पाली को लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश धर दुबे,आयोजक उमेश चंद्र शुक्ला,भर्रोहिया अध्यक्ष गोविंद राय, जिला उपाध्यक्ष विपिन बिहारी घर दुबे, जिला संयुक्त मंत्री योगेश कुमार शुक्ला, वशिष्ठ त्रिपाठी, जिला प्रचार मंत्री महेंद्र नाथ चतुर्वेदी माही ,रजनीश सिंह 


    ,प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री प्रभाकर सिंह,मनीराम यादव ,कुलदीप दुबे पाली टीम के प्रायोजक एपीएस ड्रीम्स होम्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अभय सिंह आदि ने बधाई दिया है

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728