Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सरस्वती देवी महाविद्यालय नंदापार जैतपुर में जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

    सरस्वती देवी महाविद्यालय नंदापार जैतपुर में जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन।

     सरस्वती ग्रुप आफ कालेजेज शिक्षा ही नही संस्कार और रोजगार भी उपलब्ध कराता है। पवन दूबे।

     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। सरस्वती ग्रुप आफ कालेजेज द्वारा सरस्वती देवी महाविद्यालय नंदापार में रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले भर के 43 इंटर कालेजों के कुल 1300 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से लेकर 12:00 तक चली जिसमें बच्चों की उत्सुकता देखते बन रही थी इस क्षेत्र के लिए पहली बार कोई इतना बड़ा प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस परीक्षा में उत्कर्ष सिंह प्रथम स्थान आदर्श इंटर कालेज हरदी चक खजनी, सत्यम कुमार मौर्या नारायण इंटर कालेज रामपुर और सौरभ पाण्डेय तृतीय स्थान रामपुरवा इंटर कालेज खजनी प्राप्त किया। बच्चों को पुरस्कार देते समय बतौर मुख्य अतिथि सरस्वती ग्रुप आफ कालेजेज के एम डी पवन दूबे द्वारा सफल प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार के रूप में स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार लैपटाप और तृतीय पुरस्कार साइकिल दिया गया। इस दौरान एम डी पवन दूबे ने कहा कि सरस्वती ग्रुप आफ कालेजेज शिक्षा ही नही संस्कार और रोजगार भी उपलब्ध कराता है। इस दौरान संस्था के आशुतोष दूबे,डॉ कुलदीप पाठक प्राचार्य, भोलानाथ यादव, कंदर्प मणि पांडेय, आदित्य पांडेय, डॉ शशिकला पांडेय, सुनीता राव, सचिन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इनसेट। जनवरी मे लगेगा रोजगार मेला। संस्था के एम डी पवन दूबे ने बराता कि जनवरी महीने के अंत मे महाविद्यालय में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। 


     जिसमें क्षेत्रीय नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने के लिए देश नामी कंपनिया भाग लेंगी।सरस्वती देवी ग्रुप आफ कालेजेज द्वारा स्किल इंडिया के तहत विभिन्न कोर्स भी कराए जाते हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728