Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मदरहा विद्यालय पर आयोजित हुआ माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम


    गोला गोरखपुर। बांसगांवसंदेश
    ।गोला विकास खण्ड के संकुल नीबी-दूबे के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मदरहा पर माता उन्मुखीकरण का कार्यक्रम विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस आँगनबाड़ी सम्बन्धित माता उन्मुखीकरण का कार्यक्रम का आयोजन हर माह में शासन द्वारा निर्धारित माह के अन्तिम सप्ताह में होना होता है जिसके परिपेक्ष में इस माह का विषय था हमारे यातायात के साधन जैसे बस ट्रेन हवाईजहाज जीप आदि जिसके सन्दर्भ में बताते हुए प्रधानाध्यापक ने बताया कि उपरोक्त में जो ये हमारे दैनिक जीवन के यातायात के साधन है इनका हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही बड़ा योगदान है आजकल हम इनसे अलग नहीं रह सकते है इनके सहयोग के बिना हमारे जीवन की कल्पना भी अधूरी सी रह जाएगी इनका समय-समय पर कहीं भी आने-जाने के लिए अपने दैनिक जीवन में सहयोग लेना ही पड़ता है क्यों कि इनके सेवा और सहयोग के बिना हमारे दैनिक जीवन की संकल्पना परिपूर्ण ही नहीं होती है। तत्पश्चात बच्चों को नियमित भेजने के लिए अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा गया कि जो ये पूर्व प्राथमिक शिक्षा जिसमें 3 से 6 वर्ष के नामांकित बच्चों को आँगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा अच्छी शिक्षा देने का कार्य करना होता है उसके बाद ये बच्चें प्राथमिक शिक्षा के लिए सरकारी विद्यालयों में नामांकित होते हैं और ज्ञानार्जन करते है जिससें प्राथमिक शिक्षा के स्तर में सीखने का और ग्रहण करने के स्तर में और सुधार होता है जिससे सरकार द्वारा चलायी जा रही शैक्षणिक योजनाए भी सफल होती है।इस अवसर पर सहायक अध्यापक विनयकान्त शर्मा शिखा प्रजापति शिक्षामित्र विद्याभूषण दास आँगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमशीला सिंह आशा देवी अभिभावक के रुप में माताएं शर्मिला देवी रिंकी देवी संध्या देवी मालती सुमित्रा संगीता पूनम कंचन सहित आदि बैठक में उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728