Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सहजनवा तहसील के बरवार में हो रहे अवैध खनन पर तहसील प्रशासन व खनन विभाग का छापा

    *सहजनवां तहसील के बरवार मे हो रहे अबैध खनन पर तहसील प्रशासन व खनन विभाग का छापा* 

     *रॉयल्टी कहीका खनन हो रहा था बरवार मे*

    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश सहजनवा तहसील क्षेत्र के बरवार में हो रहे अबैध खनन पर सहजनवा तहसील प्रशासन व खनन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मौके का जायजा लिया मौके पर अवैध खनन पाया गया।बरवार मे कई दिनों से अबैध तरीके से खनन किया जा रहा था जिसको लेकर तहसील प्रशासन को सूचना मिल रही थी जिसपर तहसील प्रशासन के लोगो ने खनन अधिकारी को बुलाकर संयुक्त रूप से खनन हो रहे जगहों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बरवार मे हो रहे खनन को पूरी तरह से अबैध घोषित किया वही बड़गहन मे भी हो रहे खनन की भी जांच किया खनन विभाग के लोगो का कहना था कि बड़गहन मे रॉयल्टी बनी हुई है यहाँ पर खनन का कार्य पहले से चल रहा है।वही बरवार मे हो रहे अबैध खनन पर जांच करा कर कार्यवाही किया जायेगा।और सहजनवा तहसील प्रशासन वह खनन विभाग द्वारारिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। वहीं खनन विभाग के अधिकारियों का कहना था कि बरवार में किसी प्रकार का कोई परमिशन नहीं है यहां जितने भी खनन हुए हैं सब अवैध तरीके से किए गए हैं इसकी जांच कर के अवैध खनन करने वालों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की जाएगी ।


    मौके पर नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया ,नायब तहसीलदार भानु सिंह, लेखपाल सुनील सिंह, लेखपाल बरूण सिंह ,वही खनन विभाग से खनन अधिकारी समेत उनकी पूरी टीम मौके पर मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728