Header Ads

ad728
  • Breaking News

    माडलों में समाई छात्र छात्राओं के वैज्ञानिक सोच की गहराई




    बांसगांव संदेश सम्मवाद 
    गोला गोरखपुर।गोला नगर पंचायत के गोपालपुर गांव में स्थित रायश एकेडमी में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के वैज्ञानिक सोच की झलक देखने को मिली।प्रदर्शनी में छात्रों ने प्राचीन काल में ग्रामीण जीवन चंद्रयान तीन अर्थक्वेक रोपवे स्पेस टाइटेनिक डैम माडल सोलर पावर लंग्स माडल ग्लोबल वार्मिंग ग्रीनहाउस इफेक्ट एयर पोलूशन माडल एंटीपोलूशन माडल कंजर्वेशन आफ वाटर और एग्रीकल्चर तमाम माडल बनाया। मुख्य अतिथि आइएमए के अध्यक्ष डाॅ अनिल तिवारी ने कहा कि तकनीकी विकास से ही राष्ट्र की तरक्की संभव है लेकिन तरक्की के साथ संस्कार भी बना रहना चाहिए। शिक्षा का माडल ऐसा हो जिसमें विकास के साथ संस्कार का निर्माण हो। प्रधानाचार्य पीपी सिंह ने अतिथियों का स्वागत और प्रबंध निदेशक रविकांत राय ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर रिंकू राय बबलू राय सिप्पू राय आदि बड़ी संख्या में अभिभावक छात्र छात्राएँ सहित आदि लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728