Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जलसे में छाया बच्चों का हुनर, मिली वाहवाही 

    दृढ़ संकल्प व निरंतर प्रयास से मिलती है सफलता : महबूब सईद

    - एमएसआई कालेज में वार्षिक जलसे का तीसरा दिन 




    गोरखपुर। मियां साहब इस्लामिया (एमएसआई) इंटर कॉलेज में आयोजित जलसा-ए-सीरतुन्नबी के तहत रविवार को प्रदेश स्तर पर मदारिसे अरबिया और स्कूल व कॉलेज ग्रुप के विद्यार्थियों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। छात्रों की छुपी प्रतिभा से मंच सुशोभित दिखा। किरात (कुरआन पाठ), भाषण (तकरीर) व नातिया मुकाबले के जरिए छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जजों व उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। 
    छात्रों के साथ उनके परिजन पूरे दिन हौसला-अफजाई करते दिखे। विभिन्न विषयों पर छात्रों ने उम्दा तकरीर (भाषण) कर खूब तारीफ बटोरी। दूसरी तरफ दीनी तालीमी नुमाइश के जरिए महिलाओं, बच्चों, छात्रों व बुजुर्गों ने इस्लामी तारीख को करीब से जानने की कोशिश की। मुकाबलों के साथ सभी ने नुमाइश का आनंद उठाकर कीमती जानकारी हासिल की। 
    कालेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस ने शिक्षकों व छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अक्षर ज्ञान के साथ संस्कार मिले तो जीवन संवरता है। इसलिए हमें अपने जीवन में संस्कारों को अपनाना चाहिए। ताकि हमारा जीवन सुधर सके। कहा कि जीवन में कठिनाई व परीक्षा को चुनौती के रूप में स्वीकार करना व पूरे मनोभाव, दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ किसी कार्य को करने से सफलता जरूर मिलती है। प्रधानाचार्य जफर अहमद खां ने कहा कि प्रतिभा गरीब-अमीर, उम्र और रुतबे की मोहताज नहीं होती है। प्रतिभा तो उस हीरे की तरह है, जो कांच के टुकड़ों के ढेर के बीच पड़ी रहती है। बस पारखी ही उसे पहचानते हैं और तराशकर उसे कोहिनूर बना देते हैं। इस मौके पर  मुख्तार अहमद, शाहिद नबी, रिजवानुल हक़, अनीस अहमद, मो. जाबिर, अब्दुल तुराब, नजमुद्दीन अहमद, मंजूर आलम, अहमद तंजीम, नवेद आलम, शफकत अली खान सहित शिक्षक, छात्र व परिजन मौजूद रहे।

    इन्होंने जीता मुकाबला
    किरात मुकाबला मो. शाहिद, मो. ऐमान, अनाफ मकसूद ने जीता। तकरीर (भाषण) मुकाबला शेख़ अब्दुल्लाह, मो. हुजैफा शमशाद, खुशी शाह ने जीता। नातिया मुकाबला सैफ, इल्मा नूर, मो. शहजाद, अदीबा मरियम, मो. रेयान, तंजील फातिमा, जीनत परवीन, मो. तलहा शाहिद, जिक्रा अफरोज, गौसिया खातून, मो. शाबान, जिक्रा फातिमा ने जीता। 

    समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आज
     सोमवार को मदारिसे अरबिया स्कूल और कॉलेज ग्रुप का मुकाबला होगा। सुबह आठ बजे किरात (कुरआन पाठ) का मुकाबला, सुबह नौ बजे साइंस व इस्लामिक क्विज की लिखित और पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। विज्ञान प्रदर्शनी भी लगेगी। सुबह 10 बजे 'सोशल मीडिया छात्रों के व्यक्तित्व विकास में बाधक' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी। दोपहर 1:30 बजे साइंस क्विज और दोपहर 2:30 बजे से इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता होगी। शाम 5:30 बजे हजरत मोहम्मद साहब की जिंदगी व संदेश पर आजमगढ़ के मौलाना मो. ताहिर मदनी का संबोधन होगा। अंत में विजेताओं को पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं ट्राफी अतयाब जैदी और मुख्य अतिथियों द्वारा दी जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728