Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर मे भूमि खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

    गोरखपुर मे भूमि खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

     

     गोरखपुर जिले के विकासखंड पिपराइच के ग्राम कुर्मोल उर्फ बड़हरा की है जहां पर गांव के पिछे तर्रा नाले के पास भूमि माफिया के द्वारा भूमि का खनन किया जा रहा है। जिसमें एक जेसीबी और लगभग चार-पांच ट्रैक्टर ट्राली लेकर के इधर तीन-चार दिनों से रात्रि लगभग 2:00 के बाद शुरू करते हैं और सुबह होते-होते सूरज निकलने से पहले वह खनन बंद कर देते हैं जिससे कि किसी भी संबंधित अधिकारी को यह भनक न लग सके। इतना ही नहीं गांव में इनके दलाल भी होते हैं जो गरीब वह परेशान लोगों को बहला  फुसलाकर पैसे का लालच देकर मिट्टी बेचने के लिए तैयार कर लेते हैं।इतना ही नहीं इनके पास खनन करने का कोई प्रमाण भी नहीं होता है। आज ग्रामीणों के द्वारा इसका विरोध किया गया क्योंकि खनन करने की वजह से आसपास की जमीन गड्ढे में तब्दील हो जा रही है और इतना ही नहीं गांव की सड़क बिल्कुल टूट जा रहे हैं और एक बार सड़के टूट गई तो फिर यह सिलसिला लगातार जारी ही रहता है आज जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया ट्रैक्टर ट्राली को रुकवा दिया कि इस रास्ते से मिट्टी ना ले जाया जाए तो ग्रामीणों ने बताया  कि ट्रैक्टर ट्राली के मालिक चिलबिलवां निवासी रवि ने आकर बहुत ही धमकी भरी लहजे में सबसे बात किया और यहां तक बोला कि जिसको बुलाना है बुला लीजिए ऐसा कहता है कि वह थाने पर हर जगह पर पैसा देकर के काम करता है और जिसको बुलाना है बुला लीजिए और इस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया ग्रामीणों में काफी आक्रोश था मगर बीच बचाव करके मामले को शांत कराया गया।अब प्रश्न यह उठता है कि ऐसे बेखौफ हो करके इस तरह से मिट्टी का खनन किया जा रहा है और प्रशासन मौन है प्रशासन चुप है बिल्कुल रात के 2:00 से यह सिलसिला जारी होता है और सुबह होते-होते यह चले जाते हैं यह खनन माफिया इतने बेफिक्र हो चुके हैं कि ग्रामीणो द्वारा विरोध करने पर अपने यहां अपनी तरफ आने पर देख लेने की धमकी भी देते हैं और कहीं ना कहीं इस तरह दबंगई से बात करने के पीछे प्रशासन की लापरवाही ही दिखाई देती है वहीं रात्रि में ट्रैक्टर चलाने की वजह से गांव के लोगों की नीद भी खराब होती हैं। जिससे बहुत ही तेज आवाज में ट्रैक्टर ट्राली आते जाते रहते हैं जिससे नींद में भी दखल होती है और तो और प्रशासन भी इस पर मौन ही है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728