Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पटना ने नेपाल को 4 - 2 से हराया

     देवरिया ।बैतालपुर। बांसगांव संदेश। स्व. फूलमती देवी स्मारक आल इंडिया महिला फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन नेपाल और पटना के बीच खेला गया l रोमांचक मुकाबले में पटना ने नेपाल को 4-2 से हराया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रभाकर राय रहे और मंच की अध्यक्षता सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी ने किया l
    गुरुवार को खेल के पहले हाफ में  नेपाल की कोनिका थापा ने 20 मिनट में पहला गोल दाग कर अपनी टीम बढ़त दिला दिया लेकिन पटना की सुरीता कुमारी ने पहले ही हाफ के 30 मिनट में गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया l दूसरे हाफ में पटना की पिंकी ने 26 मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त बना दिया लेकिन नेपाल की अर्पिता ने गोल दाग कर टीम को बराबरी पर ला दिया l लेकिन रोमांचक मुकाबले में पटना की सुरभि राय ने गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दिया उसके बाद पटना की ही सुरीता ने गोल दाग कर अपनी टीम को 4-2 से विजयी बना दिया l दूसरे हाफ में मुख्य अतिथि डॉ अजय मणि त्रिपाठी प्रधानाचार्य रहे और विशिष्ट अतिथि अवनिन्द्र श्रीवास्तव रहे l मुख्य निर्णयक उमेश सिंह, उपेंद्र पाण्डेय और जफ़र उल्ला खान रहे l इस दौरान सुयश मणि त्रिपाठी, सूर्यप्रकाश मणि, राकेश मणि,  मुकेश राव, पुच्चु दुबे, दिलीप कुमार, सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, प्रवीण डूबे, तारकेश्वर जायसवाल, अमरचंद, उमेशधर द्विवेदी,  अजय मणि नवीन मणि त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, भूपेंद्र मणि त्रिपाठी, दिनेश मणि, ओम शंकर मणि, कपिलमुनि तिवारी उर्फ़ हैडील साहब, त्रिलोकी जायसवाल, तारकेश्वर जायसवाल, धनंजय मणि त्रिपाठी, अजय मिश्रा, आदि उपस्थित रहे l

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728