Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अधिशासी अधिकारी के प्रयास से 1 एकड़ भूमि पर बनेगा डंपिंग ग्राउंड



    गोला गोरखपुर।बासगाँव संदेश। गोला विकास खण्ड के परसा उर्फ अगिलहवा में  नगर पंचयत गोला का डंपिंग ग्राउंड बनने का रास्ता  जिलाधिकारी के डंपिंग ग्राउंड की फाइल स्वीकृत कर देने से साफ हो गया है।बोर्ड ने  तो पहले ही इस  प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया था। धन की बात है तो 15 वें वित्त से 1 करोड़ पहले ही मिल चुका है। अब टेंडर की प्रक्रिया पूरी होनी है।बता दें कि नगर पंचायत गोला में  22 गांव जुड़ने  के बाद जनपद की दूसरी सबसे बड़ी नगर पंचायत बन चुकी है।जिसकी आबादी करीब 50 हजार होगी।यहा प्रतिदिन 10 टन मिश्रित कचरा निकलता है।इन मिश्रित  कचरा के साफ सफाई के लिए 110 स्थाई कर्मचारी के अतरिक्त आउटसोर्सिंग कर्मचारी लगाए गए हैं। मिश्रित कचरा को हटाने के लिए 20  वाहनों का प्रयोग किया जाता है। कचरे के निस्तारण के लिए 34 लाख रूपये खर्च कर एमआरएफ सेंटर भी बनवाया गया है। जो पर्याप्त नहीं है।कचरा प्रबंधन की व्यवस्था पर्याप्त न होने से भारी मात्रा में मिश्रित कचरा डिहवा व सरयू के किनारे और राम जानकी मार्ग के किनारे खुले में गिराया जाता है। जिसके दुर्गंध से डिहवा वार्ड व रामजानकी मार्ग से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतें आ रही थी ।इसका विरोध लोगों द्वारा किया गया।जबकि नगर पंचायत के अधिकारियों को भी अच्छा नहीं लग रहा था। जब डंपिंग ग्राउंड बन जाएगा तो नगरवासियों को कूड़ा कचरा से निजात मिल जाएगी।जबकि नगर पंचायत में जमीन न होने के कारण नगर पंचायत द्वारा जिलाधिकारी से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई। जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी गोला ने गोला और कौड़ीराम मार्ग से 5 किलोमीटर उत्तर परसा उर्फ अगिलहवा गांव में अग्निशमन केंद्र से पूरब तीन से चार वर्ष पूर्व एक एकड़ भूमि  उपलब्ध कराई। नगर पंचायत बोर्ड से डंपिंग ग्राउंड के लिए प्रस्ताव पहले ही पास कर दिया उसके बाद प्रस्ताव पर जिलाधिकारी की मोहर लगनी बाकी थी।अधिशासी अधिकारी गोला संजय तिवारी के प्रयास से जिलाधिकारी ने भी फाइल पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी।अब केवल टेंडर की प्रक्रिया पूरी होनी है।इस सम्बन्ध में  अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड की फाइल  जिलाधिकारी ने स्वीकृत प्रदान कर दी है।डंपिंग ग्राउंड का निर्माण हो जाने के पश्चात नगर पंचायत वासियों को कूड़ा कचरा के दुर्गंध से निजात मिल जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728