Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोपालपुर ने केसीसी पहाड़पुर व बड़हलगंज ने मेदराव की टीम को हराकर अगले दौर में किया प्रवेश





    गोला गोरखपुर।बासगाँव संदेश। नगर पंचायत गोला में स्थित वीएसएवी इंटर कॉलेज के मैदान में  से चल रहे स्व देव नारायण यादव क्रिकेट प्रतियोगिता का में बुधवार के दिन प्रथम पाली में गोपालपुर स्टेट व केसीसी पहाड़पुर और दूसरी पाली में मेहदराव व बड़हलगंज क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया। गोपालपुर क्रिकेट टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी और खेलते हुए केसीसी पहाड़पुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 120 रन बनाकर जीत के लिए गोपालपुर के सामने 121रन का  लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए गोपालपुर की टीम ने 9वे ओवर में 121 रन बना 7 विकेट जो मैच जीत लिया। गोपालपुर के सोनू ने मैन ऑफ द मैच अपने झोली में किया।मैच का उद्घाटन समाजसेवी पीएच इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल कुशलदेईया उरूवा के प्रबंधक व नगर संघ चालक गोला मनोज कुमार उमर वैश्य ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।इसके पश्चात श्री उमर वैश्य ने कहा कि खेल में हमेशा एक दूसरे की अच्छाई को ग्रहण करके खेलना अच्छे खिलाड़ी का स्वभाव होता है।क्योंकि अच्छा खेल से ही आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होता है साथ ही खेल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।वहीं दूसरी पाली में मेहदराव बनाम बड़हलगंज के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेहदराव की टीम ने 10 ओवर में 134 रन बनाए। बड़हलगंज की टीम ने खेलते हुए 7 ओवर में ही 135 रन बनाकर मैच जीत लिया और ज्ञानू मैन ऑफ द मैच रहे।इस अवसर पर आयोजक पन्नेलाल निषाद बसन्त कुमार यादव दीपू यादव सतेंद्र यादव दीपू यादव   पिंटू यादव पंकज सिंह राहुल निषाद एमपी पांडेय सत्यपाल चंद पप्पू यादव बहादुर यादव मो यूनिश आतीम यादव रविन्द्र यादव छोटू यादव बीटू यादव चंदन कुमार दीपक कुमार भोलू शर्मा पुष्कर यादव आदित्य यादव मुकेश कुमार राहुल यादव सहित अधिक संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728