Header Ads

ad728
  • Breaking News

    न्यू सिग्मा वेल्फेयर सोसाइटी के द्वारा कुष्ठ आश्रम मे किया गया कम्बल का वितरण



     बांसगाव सन्देश गोरखपुर!  न्यू सिग्मा वेल्फेयर सोसाइटी के प्रबन्धक एवं युवा समाजसेवी नवेंदु शुक्ल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गोरखपुर शहर मे कड़ाके की ठण्ड के समय  आज  गोरखनाथ मंदिर समीप राजेन्द्र नगर कुष्ठ आश्रम के जरुरतमंद लोगों मे कम्बल वितरण किया गया.
    इस अवसर पर न्यू सिग्मा वेल्फेयर सोसाइटी के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।  कम्बल वितरण का कार्यक्रम प्रारम्भ पं बृजेश मणि मिश्र  अग्रेजी विभागाध्यक्ष श्री गोरक्षनाथ संस्कृति विद्यापीठ तथा कृष्ण कुमार मिश्र,  प्रबंधक मॉडर्न हेरिटेज अकैडमी के हाथों से प्रारम्भ हुआ ।
     इस दौरान कुष्ठ आश्रम मे रहनेे वाले महिलाओं व पुरुषों को ठण्डक का कवच कम्बल ओढ़ायें जिससे अपने आप को इस कड़ाके की ठण्ड से बचा सके.।
    साथ ही संगठन के प्रबन्धक  ने आश्रम मे रहनेे वालों को आश्वासन भी दिये की विगत वर्षों की भाँति ही वर्तमान वर्ष मे भी न्यू सिग्मा वेल्फेयर सोसाइटी  द्वारा खाने के लिए भोजन ,मीठा फल, रसोईं के लिए राशन, पहननेे के लिए नये-पुराने कपड़े़ साॅल,कम्बल आदि अनेक वस्तुएं समय समय पर आपके बीच आकर बाटने का कार्य करेंगे।
    न्यू सिग्मा वेल्फेयर सोसाइटी प्रबन्धक ने कहा कि  ठण्ड की गलन व ठिठुरन तीव्रता पर है ऐसे में हमारा प्रयास है आर्थिक विसंगता ठण्ड से बचाव में किसी प्रकार आड़े न आये,इसलिए गर्म कपड़ा बैंक का मुहीम गरीब, असहाय एवं वृद्धजनों के लिए रात्रि मे पहुँचकर गर्म कपड़ा व कम्बल का वितरण करना है। कंबल वितरण के दौरान संस्था के अजय वर्मा, अशोक यादव, भाजपा किसान मोर्चा के महानगर महामंत्री समरेनदु सिंह, अभिमन्यु दुबे, अवधेश पांडे, अवधेश कुमार सिंह, 
     राजेश कुमार श्रीवास्तव ,सूरज शर्मा, दिवाकर  दुवे,आदित्य अंचल श्रीवास्तव  कुष्ठ आश्रम के रवि कुमार श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728